Kanyadan Policy: LIC की स्कीम में लगाएं 150 रुपये प्रति दिन, शादी के लिए पाएं 31 लाख रुपये

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2022, 03:27 PM IST

मां बाप को अक्सर अपनी बेटियों की शादी के लिए डर सताता है कि वह ठीक से शादी कर भी पाएंगे या नहीं. इस पॉलिसी से आपको इस समस्या का हल मिलेगा.

डीएनए हिंदी: दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इस स्थिति में माता पिता के सामने बड़ी हो रही बेटियों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी शादी में होने वाला खर्च भी मुसीबत का सबब बना हुआ है. अगर आपने अपनी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश कर रखा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर निवेश नही किया है तो हम बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. आपको बस कुछ सालों तक निवेश करना होगा जिसके बाद आपको अच्छा फंड मिलेगा. एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी भी एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसमें आप अपनी बेटी के कैरियर से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसे जोड़ सकते हैं. यहां हम आपको कन्यादान पॉलिसी की डिटेल्स बताएंगे कि ये कैसे काम करता है?

बेटी की शादी पर मिलेंगे रुपये

कन्यादान पॉलिसी के तहत आपको अपनी बेटी के लिए रोजाना 150 रुपये का निवेश करना होगा यानी महीने का 4530 रुपये निवेश करना होगा. यह प्रीमियम आपको 22 सालों तक भरना होगा और फिर 25 साल पूरे होने पर आपको एकमुश्त 31 लाख रुपये मिलेंगे. इसके जरिए आप अपनी बेटी की शादी के लिए अच्छा खासा फंड जुटा पाएंगे.


कन्यादान पॉलिसी के लिए नियम

अगर आप कन्यादान पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी कम से कम 30 साल की उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र लगभग एक साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. बता दें ये पॉलिसी मात्र 25 सालों के लिए है लेकिन आपको सिर्फ 22 सालों तक ही प्रीमियम देना होगा.

कन्यादान पॉलिसी के लिए डॉक्यूमेंट

कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत पात्रता पाने के लिए आपको अपना और अपनी बेटी का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और एक एप्लीकेशन फॉर्म देना होगा.

प्रीमियम कैसे भरें

कन्यादान पॉलिसी के लिए प्रीमियम भरना होगा. प्रीमियम (Premium) भरने के लिए आप चेक या कैश के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  ELSA: एक ऐप जो आपकी अंग्रेजी भाषा बोलने की समस्या को पल भर में करेगा दूर

Kanyadan Policy LIC Insurance Policy Life Insurance कन्यादान पॉलिसी