Kanya Sumangala Yojana: बेटियों को 15 हजार की जगह 25 हजार रुपए देगी योगी सरकार, जानिए कैसे मिलता है फायदा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 03:40 PM IST

गुरुवार को योगी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किया, जिसमें सुमंगला योजना की राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है.  

डीएनए हिंदी: यूपी की योगी सरकार (UP Government) ने अपने बजट में कई तरह की घोषणाएं की हैं. जिसमें कन्या सुमंगला योजना का जिक्र भी किया गया है. इस योजना के तहत यूपी की बेटियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो पहले 15 हजार रुपए थे. सरकार के बजट (UP Budget 2022-23) की तमाम घोषणाओं में स यह घोषणा काफी अहम है. इस स्कीम को 2019 में सरकार की ओर से लांच किया गया था. वास्तव में यह स्कीम गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर बेटी के ग्रेजुएट होने तक उनके अकाउंट में रुपया जमा किया जाता है. 18 साल की उम्र से पहले उनके पेरेंट्स के अकाउंट में यह रुपया जमा होता है. आइए आपको भी इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 

योजना की मुख्य विशेषताएं


कन्या सुमंगला योजना के कौन है पात्र 


यह भी पढ़ें:- UP Budget 2022-23: बाल सेवा योजना से लेकर 4 लाख नौकरियों तक, योगी 2.0 सरकार ने की यह​ बड़ी घोषणाएं

योजना के तहत प्रमुख लाभ
जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तो लाभार्थी को कुल 15 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी, जिसे 26 मई 2022 को यूपी के बजट में बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है. वैसे इस योजना के तहत बेटियों के खातों के में 6 किस्तों में रुपया जमा किया जाता है. 25 हजार के हिसाब से 6 किस्ते कितने रुपए की होंगी अभी तक जानकारी नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपए के हिसाब से बालिकाओं के खातों इस तरह से 6 किस्तों में रुपया जमा किया जाता रहा है. 


कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज


कैसे करें योजना में आवेदन?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yogi Government UP budget 2022 up government