डीएनए हिंदी: यूपी की योगी सरकार (UP Government) ने अपने बजट में कई तरह की घोषणाएं की हैं. जिसमें कन्या सुमंगला योजना का जिक्र भी किया गया है. इस योजना के तहत यूपी की बेटियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो पहले 15 हजार रुपए थे. सरकार के बजट (UP Budget 2022-23) की तमाम घोषणाओं में स यह घोषणा काफी अहम है. इस स्कीम को 2019 में सरकार की ओर से लांच किया गया था. वास्तव में यह स्कीम गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर बेटी के ग्रेजुएट होने तक उनके अकाउंट में रुपया जमा किया जाता है. 18 साल की उम्र से पहले उनके पेरेंट्स के अकाउंट में यह रुपया जमा होता है. आइए आपको भी इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
योजना की मुख्य विशेषताएं
- यह योजना उन परिवारों के लिए जिनके घर में बेटियों ने जन्म लिया है.
- ऐसे परिवारों को योजना के तहत 15,000 रुपए जिसे बढ़ाकर बजट में 25 हजार कर दिया है, दिए जाएंगे.
- यह योजना उत्तर प्रदेश की लड़कियों को सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा पूरी करने में मदद करने के साथ-साथ बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
- इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और लिंगानुपात के मामले में समानता लाना है.
- यह योजना कम आय वाले परिवारों को अपनी बेटियों को बिना किसी रोक-टोक के शिक्षित करने में भी मदद करता है.
कन्या सुमंगला योजना के कौन है पात्र
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- एक परिवार में केवल दो बेटियां ही योजना का लाभ उठा सकती हैं.
- परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- बच्ची के जन्म के 6 महीने के अंदर ही खाता खुलवाया जा सकता है.
- जिन परिवारों ने लड़कियों को गोद लिया है, वे भी इस योजना के तहत पात्रता के अधिकारी होंगे.
- यदि किसी परिवार में जुड़वां बालिकाएं हैं, तो तीसरी बेटी भी नामांकन के लिए पात्र होगी.
यह भी पढ़ें:- UP Budget 2022-23: बाल सेवा योजना से लेकर 4 लाख नौकरियों तक, योगी 2.0 सरकार ने की यह बड़ी घोषणाएं
योजना के तहत प्रमुख लाभ
जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तो लाभार्थी को कुल 15 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी, जिसे 26 मई 2022 को यूपी के बजट में बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है. वैसे इस योजना के तहत बेटियों के खातों के में 6 किस्तों में रुपया जमा किया जाता है. 25 हजार के हिसाब से 6 किस्ते कितने रुपए की होंगी अभी तक जानकारी नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपए के हिसाब से बालिकाओं के खातों इस तरह से 6 किस्तों में रुपया जमा किया जाता रहा है.
- बालिका के जन्म पर (1 अप्रैल 2015 को/उसके बाद होना चाहिए) - 2,000 रुपए
- जन्म के पहले वर्ष में बालिकाओं का टीकाकरण के बाद- 1,000 रुपए
- पहली कक्षा में बच्चे के प्रवेश पर- 2,000 रुपए
- छठी कक्षा में बालिका के प्रवेश पर- 2,000 रुपए
- कन्या के नौवीं कक्षा में प्रवेश पर- 3,000 रुपए
- लड़की के 10 वीं / 12 वीं कक्षा पास करने और ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने के बाद- 5,000 रुपए
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता/अभिभावकों का आधार कार्ड
- पासबुक और बैंकिंग विवरण
- राशन कार्ड
- सालाना वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- गोद ली हुई बेटी के मामले में अडॉप्शन सर्टिफिकेट
- बालिका और माता-पिता की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
कैसे करें योजना में आवेदन?
- आप चाहें तो कन्या सुमंगला योजना के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकता है.
- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट http://www.mksy.up.gov.in पर जाएं और फिर नागरिक सेवा पोर्टल के भीतर यहां आवेदन करें पर क्लिक करें.
- मौजूदा यूजर साइन इन करने से पहले पासवर्ड और लॉगिन आईडी दर्ज करें. नए उपयोगकर्ताओं को साइन अप करने के लिए आई एग्री पर क्लिक करने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.
- वेरिफिकेशन के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करने से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- अगले पेज पर, आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
- इसके बाद अपना पासवर्ड और आईडी डालकर वेबसाइट पर लॉग इन करें. सब्मिट पर क्लिक करने से पहले सभी आवश्यक डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- प्रोसेस को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी डॉक्युमेंट अपलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.