जानिए Ashneer Grover के पास कितने फीसदी हैं BharatPe के शेयर, बेचकर कितनी होगी उनकी नेटवर्थ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2022, 12:07 PM IST

अशनीर ग्रोवर ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उनका शेयर कंपनी में सबसे ज्यादा है और वो अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत पे के सह संस्थापक (Bharat Pe Co-founder) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने के निदेशक और बोर्ड की कमेटी पर उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाने के आरोप लगाए हैं. अशनीर लगातार कंपनी से अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात करते रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी कि यदि वो कंपनी में अपना शेयर बेचते हैं तो उन्हें कितना पैसा मिलेगा और भारत पे की नेटवर्थ कितनी है. 

अशनीर ने खड़ी की थी कंपनी

भारत पे से इस्तीफे के बाद अशनीर ग्रोवर ने बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके परिवार को निशाना बनाए जाने की बात कही है. अशनीर के खिलाफ बोर्ड एक एजेंडा सेट कर चुका था यही कारण है कि अशनीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि अशनीर ने महज दो तीन सालों में भारत पे को खड़ा कर एक बड़ी फिटटेक कंपनी खड़ी कर दी जिसने फोन पे और पेटीएम तक को पछाड़ दिया है. 

कितनी है कंपनी की नेटवर्थ 

गौरतलब है कि कंपनी का कारोबार देश में तेजी से बढ़ रहा है. अभी हर रोज 50 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन इस ऐप के जरिए हो रहा है. यही नहीं कंपनी ने दुकानदारों के बिजनेस के आधार पर उन्हें कर्ज देना शुरू किया है. दिसंबर 2021 तक कंपनी ने 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दुकानदारों और बिजनेसमैन को कर्ज दिए हैं. 

खास बात इतनी‌ही नहीं है कि बल्कि ऑनलाइन पैसा ट्रांजेक्शन करने और लोन देने वाली इस कंपनी का फरवरी 2022 में वैल्यूएशन 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. कोरोना काल के दौरान भारत पे ऐप के यूजर्स और कंपनी की कमाई में तेजी से वृद्धि हुई.

कितनी है अशनीर की नेटवर्थ 

वहीं बात अगर अशनीर की नेटवर्थ की करें तो भारत पे कंपनी के पिछले फंड के अनुसार उनकी हिस्सेदारी 9.5% यानी 1,800-1,900 करोड़ रुपए थी. अब ग्रोवर ने कहा है कि वह भारत पे में अपने पूरे शेयर को बेचने का प्लान कर रहे हैं. इस्तीफा देते हुए अशनीर ग्रोवर ने त्यागपत्र में इस बात का जिक्र किया है कि इस वक्त भी वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें- BharatPe में कैसे हुई Madhuri Jain Grover की एंट्री, कौन हैं अशनीर ग्रोवर की बिजनेस वुमेन वाइफ ?

हालांकि एक खास बात यह भी है कि अशनीर कंपनी से 4000 करोड़ की मांग कर सकते हैं जिसको लेकर वो अदालती लड़ाई भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए क्या हैं BharatPe से Ashneer Grover के इस्तीफे की 5 बड़ी बातें

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भारतपे