जानिए क्या हैं BharatPe से Ashneer Grover के इस्तीफे की 5 बड़ी बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2022, 11:58 AM IST

अशनीर ग्रोवर ने भारत पे में अपने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कंपनी के प्रमुख रजनीश कुमार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: सोनी टीवी (Sony Tv) पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank) के शार्क और भारत पे (Bharat Pe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से अचानक इसतीफा दे दिया है. वो लंबे समय से कंपनी के साथ कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे थे. ऐसे में कुछ मुख्य बातें है जो कि उनके इस्तीफे की वजह बनीं. 

1- अचानक दिया इस्तीफा 

दरअसल, अशनीर ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी को कथित रूप से गाली देने के बाद पिछले दो महीनों से विवादों में घिरे हैं . ऐसे में अशनीर ग्रोवर ने सोमवार को अचानक देर रात कंपनी के बोर्ड को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, ''तत्काल प्रभाव से मैं भारतपे के प्रबंध निदेशक के रूप में इस्तीफा देता हूं. मैं बोर्ड के निदेशक के रूप में भी इस्तीफा देता हूं. मैं कंपनी के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक के रूप में रहूंगा. 

2- पत्नी पर हुई थी कार्रवाई

खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप में भारत पे ने कंपनी से बर्खास्त कर दिया था. उन पर आरोप थे कि उन्होंने अपने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट और विदेशों की यात्राओं का खर्चा फर्जी इनवॉइस के जरिए कंपनी के खर्चे से किया.

3- परिवार को बनाया गया निशाना

गौरतलब है कि अशनीर ने आरोप लगाए हैं कि शुरुआत से ही 2022 में दुर्भाग्य से मुझे और मेरे परिवार पर कुछ लोगों द्वारा निराधार और लक्षित हमलों में उलझा दिया गया है जो न केवल उन्हें और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसे वे जाहिर तौर पर प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

4- मजबूरी में उठाया बड़ा कदम 

इसके साथ ही अशनीर ने कहा कि मजबूरी में आकर कंपनी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. फिनटेक यूनिकॉर्न के बोर्ड को भेजे गए मेल में लिखा कि मैं इस बात से बेहद दुखी हूं जिस कंपनी का मैं संस्थापक हूं आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. आपको बता दें कि कोटक बैंक  के कर्मचारी के साथ हुए विवाद के कारण अशनीर और उनकी पत्नी दो महीने से छुट्टी पर थे.

5- बोर्ड ने तय किया था अशनीर के खिलाफ एजेंडा 

वहीं कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बोर्ड ने अशनीर ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक का एजेंडा मिलने के कुछ मिनट बाद भारतपे के प्रबंध निदेशक और बोर्ड निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया. एजेंडा में उनके आचरण के बारे में पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट को प्रस्तुत करना और उसके आधार पर कार्रवाई करने का विचार करना शामिल था. यह माना जा रहा है कि अशनीर ने इस एजेंडे से आहत होकर इस्तीफा दिया है.

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: पुतिन की युद्ध नीति के कारण रूसी अरबपति झेल रहे बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: वैश्विक प्रतिबंधों के कारण अब रूसी कंपनियों से लेन-देन नहीं करेगा SBI

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे)

अशनीर ग्रोवर भारतपे शार्क टैंक