Railway का स्पीड और सेफ्टी पर रहेगा पूरा फोकस, क्या है 'कवच तकनीक' का नया प्लान?

| Updated: Feb 02, 2022, 10:44 PM IST

भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए मोदी सरकार ने कवच तकनीक का प्लान तैयार किया है जो कि रेलवे में नए सुधार की वजह बन सकता है.

डीएनए हिंदी: देश में आम आदमी के लिए लंबी दूरी का यात्रा भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए ही सहज माना जाती है. ऐसे में रेलवे का विस्तार और रख-रखाव हमेशा ही केंद्र सरकार (Modi Government) का एजेंडा रहता है. वहीं रेलवे में सफर को सुगम बनाने के लिए जहां दुर्घटना रहित तकनीक पर काम आवश्यक है‌ तो दूसरी ओर समय बचाने के लिए रफ्तार को बढ़ाना भी बड़ी जरूरत है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा बजट में ‘कवच तकनीक’ का प्लान सामने आया है. 

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में भारतीय रेलवे के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने एक बड़ा ऐलान रेलवे की सेफ्टी और रफ्तार (Safety And Speed) को लेकर किया है. वित्त मंत्री ने बजट में रेलवे के लिए ‘कवच तकनीक’ (Kawach Technology) का उल्लेख किया है. इस कवच तकनीक से आने वाले दिनों में लोगों का रेल का सफर बेहद सुरक्षित और समय में बचत करने वाला होगा.

क्या है सरकार का प्लान

वित्त मंत्री के बजट के अनुसार कवच तकनीक से देश में आने वाले दिनों में दो हजार किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ये तकनीक काफी मददगार साबित हो सकती है. गौरतलब है कि कवच तकनीक एक स्‍वदेशी तकनीक है जिसे अपने देश में तैयार किया गया है. इस तकनीक से भारतीय रेल नेटवर्क को और भी ज्यादा बेहतर किया. 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget में किया बड़ा ऐलान, NPS सब्सक्राइबर्स के लिए Tax में दी छूट

रेलवे के इस कवच तकनीक के प्लान से ट्रेन की गति में सुधार आने के साथ-साथ दुर्घटनाओं पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा. मोदी सरकार ने साल 2017 में m-कवच ऐप को लॉन्‍च किया था. इससे यात्रियों को काफी सुरक्षा मिलेगी. बजट में रेल मंत्रालय को 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं जो पिछले वित्त वर्ष से 20,311 करोड़ रुपये अधिक है.

यह भी पढ़ें- Virangana Lakshmibai Railway Station के नाम से पहचाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन