डीएनए हिंदी: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. आज से कृष्णा डिफेंस का 1.89 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के लिए खुल गया है. यह आईपीओ 29 मार्च 2022 तक खुला है. बता दें कि इस आईपीओ में 30 लाख 48 हजार इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कंपनी के कामकाज को बेहतर करने और इश्यू से जुड़े खर्च को पूरा करने में करेगी. कृष्णा डिफेंस की लिस्टिंग 6 अप्रैल 2022 को NSE SME एक्सचेंज पर होगी.
Krishna Defence के IPO में निवेश करने से पहले जान लें यह मुख्य बातें
- सब्सक्रिप्शन डेट: कृष्णा डिफेंस का आईपीओ इश्यू 25 मार्च 2022 से लेकर 29 मार्च 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.
- अलॉटमेंट की तारीख : कृष्णा डिफेंस के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 अप्रैल 2022 को होगा.
- क्या होगा प्राइस बैंड: कृष्णा डिफेंस ने अपने आईपीओ के लिए 37 रुपये से लेकर 39 रुपये के बीच प्राइस बैंड तय किया है.
- आईपीओ साइज: कृष्णा डिफेंस के प्रमोटर आईपीओ के जरिए 11.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं.
- क्या रखा गया है लॉट साइज: कृष्णा डिफेंस के आईपीओ की लॉट साइज 3 हजार शेयरों की है और एक सब्सक्राइबर सिर्फ 1 लॉट के लिए ही बोली लगा सकता है.
- कितना कर सकते हैं निवेश : कृष्णा डिफेंस के आईपीओ में सिर्फ एक लॉट में ही निवेश किया जा सकता है. इसमें कम से कम और अधिकतम निवेश की लिमिट 1,17,000 रुपये होगी.
- आईपीओ का प्रकार: कृष्णा डिफेंस आईपीओ के जरिए 10 रुपये फेस वैल्यू के 3,048,000 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेगी.
- आईपीओ की लिस्टिंग: कृष्णा डिफेंस के आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME एक्सचेंज पर 6 अप्रैल 2022 को होगी.
- कौन है ऑफिशियल रजिस्ट्रार: कृष्णा डिफेंस के SME IPO का ऑफिशियल रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है.
- प्रमोटर की हिस्सेदारी: कृष्णा डिफेंस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है. हालांकि लिस्टिंग के बाद यह हिस्सेदारी घटकर 73.38 प्रतिशत हो जाएगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
इस देश में शुरू होने जा रहा है दुनिया का सबसे पहला Crypto Trading Bank