LIC: IPO में निवेश करने से पहले जानें और किस प्रोडक्ट में है यह कंपनी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2022, 08:53 PM IST

LIC का आईपीओ मार्केट में आने के लिए तैयार है लेकिन उसमें निवेश करने से पहले जान लें कि यह कंपनी किस-किस प्रोडक्ट में काम कर रही है.

डीएनए हिंदी: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन  (LIC) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जल्द ही आ सकता है. इसकी खास बात यह है कि कंपनी अपने 25 करोड़ से भी ज्यादा पॉलिसीधारकों के लिए आईपीओ में एक हिस्सा रिज़र्व कर सकती है. साथ ही पॉलिसीधारकों को कुछ छूट भी दिया जा सकता है. हालांकि निवेश के लिए LIC अपने पॉलिसीधारकों के बीच डीमैट अकाउंट खोलने के लिए विज्ञापन भी दे रही है.

ज्यादातर लोग LIC के बीमा प्रोडक्ट्स के बारे में जरूर जानते होंगे. बहरहाल LIC के वैल्यूएशन (Valuation) से जुड़े हुए निवेशक को तकनीकी शब्दों और उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं जीवन बीमा कितने प्रोडक्ट्स में शामिल है.



यह भी पढ़ें:  Today Share Market: बाजार की चाल पड़ी धीमी, Nifty 110.90 अंक टूटा

जीवन बीमा (LIC)

मृत्यु और किसी गंभीर बीमारी के जोखिम के खिलाफ जीवन बीमा कवर मुहैया करवाया है. यह कंपनियां कुछ सेविंग्स प्रोडक्ट ऑफर करती हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स में टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance), पेंशन प्लान (Pension Plan), यूनिट-लिंक्ड सेविंग्स प्लान (ULIP), एन्यूटीज (Annuities) जैसी बेहतरीन स्कीम्स शामिल हैं.

प्रोटेक्शन बिजनेस 

पर्सनल टर्म लाइफ (Personal Term Life) प्रोडक्ट में सिर्फ मृत्यु के जोखिम को कवर किया जाता है, इसमें सिर्फ मृत्य होने पर ही पेमेंट किया जाता है. अगर पॉलिसीधारक टर्म पीरियड के दौरान जीवित रहता है तो उसे कोई भी पेमेंट नहीं किया जाता है. वहीं ग्रुप प्रोडक्ट (Group Product) में बिजनेस लेवल पर डीलिंग्स शामिल होती हैं.

सेविंग्स बिजनेस 

सेविंग्स प्लान (Savings Plan) में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है, जिसपर निवेशक को रिटर्न मिलता है. इसमें लाइफ कवर के साथ एक मैच्योरिटी अमाउंट होता है जो कि टर्म इंश्योरेंस प्लान से कम होता है. इन्हें पारंपरिक उत्पाद (पार्टिसिपेटिंग उत्पाद और नॉन-पार्टिसिपेटिंग उत्पाद) और यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट (ULIP) के तौर पर बांटा गया है.

प्रोडक्ट मिक्स 

प्रोडक्ट मिक्स बीमा कंपनी का एक जरूरी उत्पाद है. यही बीमा कंपनी के मार्जिन और मुनाफे को सहारा देता है.

यह भी पढ़ें:  BharatPe के Co-Founder को भेजा गया छुट्टी पर, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह

IPO LIC लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन Business news