LIC की इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 13, 2021, 07:39 PM IST

एलआईसी की इस नई स्कीम के तहत ग्राहकों को एक बार प्रीमियम देने पर जीवन भर पेंशन मिलेगी.

डीएन हिंदीः भले ही देश में निवेश के साधनों में शेयर मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा हो किन्तु खास बात ये है कि आज भी लोगों का पहला रुझान एलआईसी पर ही रहता है. हाल ही  में LIC ने अपनी एक नई स्कीम लॉन्च की है जो कि ग्राहकों के लिए फायदे का पर्याय साबित हो सकती है. कंपनी ने ग्राहकों को निवेश के लिए लुभाने की  नीति से नॉन लिक्विड सिंगल प्रीमियम  स्कीम लॉन्च की है जो कि लोगों को उनकी आखिरी सांस तक पेंशन की सुविधा प्रदान करेगी. 

क्या है ये LIC की ये स्कीम 

इस स्कीम को लेकर हाल ही में एलआईसी ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया है कि LIC इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें रखी गई हैं. LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है. खास बात ये भी है कि इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख के  6 महीने के बाद लोन भी मिल सकता है.

क्या है इसकी सुविधाएं

LIC ने इस इश्योरेंस का नाम सरल पेंशन योजना रखा है. इसको कंपनी के मुताबिक इसे लेने के दो महत्वपूर्ण विकल्प हैं-

पेंशन चुनने का भी होगा हक

खास बात ये है कि जैसे ही इस स्कीम का प्रीमियम भरा जाएगा, उसके तुरंत बाद से ही ग्राहकों को पेंशन की पात्रता प्राप्त हो जाएगी. पेंशनधारक के पास ये विकल्प होता है कि वे पेंशन हर महीने लेगा, तिमाही लेगा, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा ये उसे ही चुनने की छूट दी जाएगी. धारक जो भी विकल्प चुनेगा, उसी तरह से उसकी पेंशन की शुरुआत हो जाएगी. 


 

एलआईसी पेंशन योजना