LPG Price Hike: जैसे ही खत्म हुए 5 राज्यों के चुनाव, महंगे हो गए LPG सिलेंडर, ये हैं नई दरें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 01, 2023, 09:17 AM IST

LPG cylinder price hike.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हो गया है.

डीएनए हिंदी: देश के 5 राज्यों में जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म हुए, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ गए हैं. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम महंगे हुए हैं. इसकी दरों में 21 रुपये प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. 1 दिसंबर 2023 से दिल्ली में गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये देने होंगे, वहीं बीते महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. 

वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आम गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को पहले की तरह से ही राहत है. हालिया इजाफा से पहले 16 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 57 रुपये की कमी की गई थी. जानिए क्या हैं नई दरें.

इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट का क्या है एजेंडा, भारत के लिए खास क्यों है ये बैठक?

चेन्नई में क्या हैं गैस की नई दरें?
दिल्ली- 1,796.5 रुपये.
मुंबई में- 1,749 रुपये.
चेन्नई- 1,968.5 रुपये.
कोलकाता- 1,908 रुपये.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे दुबई, हुआ शाही स्वागत, अब वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा

इजाफे का कहां दिखेगा असर?
गैस की कीमतें बढ़ने का असर उद्योगों और रेस्टोरेंट पर ज्यादा दिखेगा. आम जनता के रेस्त्रां का खाना महंगा हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Commercial LPG Cylinders LPG gas cylinder price