मोदी सरकार भेज रही है 10,000 रुपये, आप भी उठा सकते हैं फायदा

| Updated: Jan 10, 2022, 03:30 PM IST

केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपये की मदद डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है.

डीएनए हिंदी: पिछले दो वर्षों से कोविड सभी के लिए मुसीबत बना हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो कि दिहाड़ी पर मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते है. ऐसे में रेहड़ी-पटरी वालों की इसी मुश्किल को आसान करने के लिए मोदी सरकार ने PM Svanidhi योजना की शुरुआत की है. इसके तहत मोदी सरकार 10 हजार रुपये तक की राशि सीधे जरूरतमंदों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर रही है. 

मोदी सरकार दे रही पैसा 

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत जरूरतमंद लोगों को 10 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के तहत 10,000 रुपये लोन लेकर करोबार शुरू कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस राशि के लिए कोई गारंटी अनिवार्य नहीं की गई है. 

किस्तों में चुका सकेंगे पैसा

PM Svanidhi Scheme के तहत स्ट्रीट वेंडर्स और रेहड़ी-पटरी वाले को एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिल सकते हैं. ऐसे में इस योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी. इतना ही नहीं इसमें आप लोन का पेमेंट मंथली किस्तों में कर सकते हैं जो लोन चुकाने की प्रकिया को अधिक आसान बना देता है. 

वहीं एक खास बात यह भी है कि अगर वेंडर पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान करता है तो ऐसे में 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है. ऐसे में ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी. 

इन बातों का रखें ध्यान

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

  • लोन लेने वाले का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो.
  • ये लोन उन्हीं को मिलेगा जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले इस तरह के कार्य में लगे थे.
  • इस लोन की योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है.
  • स्ट्रीट वेंडर्स चाहे शहरी हों या सेमी अर्बन, ग्रामीण हों, उन्हें ये लोन मिलेगा.