Mukesh Ambani की समधन भी कम नहीं, खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, जानिए कीमत और खासियत

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 25, 2024, 08:32 PM IST

Who is Shaila Merchant Posh Apartment: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की मां शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) ने मुंबई में आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है.

Who is Shaila Merchant: दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) की भी जमकर चर्चा होती है. मुंबई के बीच में बने एंटीलिया को सबसे पॉश घरों में से एक माना जाता है. अब मुकेश अंबानी की समधन यानी उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की सास ने भी ऐसा अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी जमकर वाहवाही हो रही है. राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की मां शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) ने दक्षिणी मुंबई में सी-फेसिंग आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें कई सारी खासियत हैं.

1 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी दी है अपार्टमेंट के लिए शैला ने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैला मर्चेंट ने दक्षिणी मुंबई के प्रेस्टिज ओशन टॉवर में शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. इसकी रजिस्ट्री 14 अक्टूबर, 2024 को कराई गई है. Zapkey की ओर से प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शैला ने इस शानदार अपार्टमेंट को 20.76 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसकी रजिस्ट्री के लिए उन्हें 1.03 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी सरकार को चुकानी पड़ी है. इसमें 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी शामिल है. 

1 फुट जमीन के लिए चुकाए 80,000 रुपये

मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मां शैला का अपार्टमेंट करीब 2,565 वर्गफीट जगह में बना है. इसमें 2,482 वर्गफुट स्पेस रहने के लिए है, जबकि शेष 83 वर्गफुट में बॉलकनी बनी हुई है. इसके स्पेस के हिसाब से चुकाई गई कीमत को आंका जाए तो शैला ने प्रति वर्ग फुट स्पेस के लिए 80,936 रुपये की कीमत चुकाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस इलाके में यह अपार्टमेंट बनाया गया है, वो कितना पॉश है.

चार पार्किंग हैं अपार्टमेंट के साथ

पंजीकरण दस्तावेजों के मुताबिक, शैला मर्चेंट के अपार्टमेंट के साथ चार कार पार्किंग दी गई हैं. इस अपार्टमेंट को प्रेस्टीज ग्रुप की सहायक कंपनी प्रेस्टीज प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने डवलप किया है. इसकी खरीद जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद हुई है. बता दें कि मुकेश अंबानी के समधी और राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.