डीएनए हिंदी: नेटफ्लिक्स (Netflix) को दूसरे क्वार्टर में भी बड़ा झटका लगा है. नेटफ्लिक्सबी के सब्सक्राइबर बेस में लगातार गिरावट जारी है. कंपनी ने मंगलवार को अपनी दूसरी तिमाही का आय विवरण (Q2 2022) जारी कर दिया है. इस दौरान कंपनी ने अपनी कमाई को लेकर एक इंटरव्यू भी आयोजित किया जहां उसने बताया कि उसे ग्राहकों की तरफ से बहुत बड़ा घाटा हुआ है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को लगभग 1 मिलियन यूजर्स का नुकसान हुआ है. जून तिमाही में इसने लगभग 970,000 पेड सब्सक्राइबर्स को खो दिया था. वहीं मार्च तिमाही (Q1 2022) में स्ट्रीमिंग कंपनी ने लगभग 200,000 पेड सब्सक्राइबर्स खो दिया था. हालांकि अभी भी कंपनी के पास किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से कहीं ज्यादा सब्सक्राइबर हैं यानी नेटफ्लिक्स के पास 221 मिलियन सब्सक्राइबर्स का बैंक अभी है.
वर्तमान में कंपनी की रिपोर्ट है कि दुनिया भर में इसके 220.67 मिलियन पेड सब्सक्राइबर हैं. इसके सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा के शो - Stranger Things Season 4 Volume 1 और 2 की दीवानगी देखने से लग रहा है कि अगली तिमाही में यह एक मिलियन ग्राहक और जोड़ सकता है. कंपनी ने Better Call Saul और Peaky Blinders जैसे अन्य लोकप्रिय शो के नए एपिसोड भी जोड़े हैं. जो सितंबर में खत्म होने वाली इस तिमाही में सब्सक्राइबर बेस को और बढ़ावा दे सकता है.
कंपनी के अधिकारी इस तिमाही (Q3 2022) को लेकर आशावादी बने हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि सब्सक्राइबर बेस में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने अभी भी Q2 2022 (9 प्रतिशत वृद्धि YoY) में रेवेन्यू में वृद्धि देखी है. आशंका जताई जा रही है कि अगली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आ सकती है.
अपनी तिमाही रिपोर्ट में नेटफ्लिक्स ने बताया कि "अप्रैल की कमाई रिपोर्ट के बाद से अमेरिकी डॉलर (USD) बनाम अधिकांश अन्य मुद्राओं की सराहना हमारे रेवेन्यू को बेहतर करने की वजह थी."
अपने कमाई वीडियो में, नेटफ्लिक्स ने संकेत दिया कि कंपनी अभी भी विज्ञापनों के साथ इस स्पेशल टियर में कंटेंट लाने के लिए प्रमुख स्टूडियो के साथ बात कर रही है. नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने कहा, "अगर हमने आज प्रोडक्ट [विज्ञापन समर्थित सदस्यता] लॉन्च किया है, तो विज्ञापन स्तर के सदस्यों को एक अच्छा अनुभव होगा. हम कुछ अतिरिक्त कंटेंट को हटा देंगे जिससे हम अपने व्यापार को और बेहतर बना सकें."
कुछ अटकलों के मुताबिक नेटफ्लिक्स का लक्ष्य 2023 की शुरुआत में विज्ञापन-समर्थित स्तर लाना है. इस सदस्यता में नेटफ्लिक्स के ओरिजिनल टाइटल शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इस सरकारी स्कीम में 55 रुपये का करें निवेश, मिलेगी 36 हजार रुपये का पेंशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.