इस दिन Noida होगा नो फ्लाईजोन, बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे, जानिए क्या है प्रतिबंधों की वजह

| Updated: Apr 12, 2022, 11:33 AM IST

नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाए गए नोएडा के दो टावरों को जमींदोज कर दिया जाएगा. इससे पहले प्रशासन कुछ नए नियम लागू कर सकता है.

डीएनए हिंदी: सुपरटेक (Supertech) ने नोएडा में एक अवैध इमारत बनाई थी और लंबे वक्त तक चले केस के बाद अब कोर्ट ने इन दोनों इमारतों यानी ट्विन टावर (Twin Tower) को गिराने का आदेश दिया था. ऐसे में इसे गिराने के लिए 10 अप्रैल को एक ट्रायल किया गया था जो सफल रहा. ऐसे में इन इमारतों के आस-पास 5 किमी के दायरे में विमान उड़ान नहीं भरेंगे. इतना ही नहीं दो एक्सप्रेसवे भी आधा से एक घंटे के लिए बंद किए जा सकते हैं. सर्विस रोड भी कई घंटे के लिए बंद हो जाएंगे. 

गिराया जाएगा ट्विन टावर

सुपरटेक एमराल्ड योजना के तहत बने ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स को गिराए जाने के वक्त यह कदम उठाया जा सकता है. गौरतलब रहे कंट्रोल ब्लास्ट कर ट्विन टावर गिराए जाएंगे. धूल का गुबार उठने के चलते टावर गिराने वाली कंपनी और नोएडा अथॉरिटी इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बातचीत कर रही है. 2 दिन पहले 10 अप्रैल को इसी टावर में ट्रायल ब्लास्ट भी किया गया था.

घोषित होगा नो फ्लाइंग जोन

जानकारों का कहना है कि 22 मई को ब्लास्ट कर ट्विन टावर को गिराया जाएगा. टावर गिरने के दौरान धूल का गुबार भी बनेगा. यह 60 मीटर ऊंचाई तक जा सकता है. इतना ही नहीं निचले स्तर पर इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. प्रदूषण के कण पीएम-10 और पीएम-2.5 से निपटना भी एक बड़ी चुनौती होगा. हालांकि बहुत कुछ हवा के रुख पर भी निर्भर करेगा लेकिन ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी एफिडिस, बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं.

इस IPO में जिसने किया निवेश साल भर में ही बन गया करोड़पति

लिए जाएंगे बड़े फैसले

इन दोनों ही टावर्स को गिराने के लिए प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है जो कुछ इस प्रकार है.

  • ट्विन टावर के आसपास मौजूद कुछ टावर्स का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है.
  • ट्विन टावर और अन्य टावर्स के बीच कंटेनर की दीवार बनाई जाएगी, जिससे मलबा उन पर न गिरे.
  • जीओ फाइबर क्लाथ का जाल लगाया जाएगा. इससे तेज आवाज और धूल दूसरे टावर्स तक नहीं जाएगी.
  • आसपास के टावर्स की वाइब्रेशन क्षमता और विस्फोट के वाइब्रेशन की जांच की गई है.
  • धूल के गुबार से बचाने के लिए फायर टेंडर के साथ ही हेलीकॉप्टर से पानी छिड़कने में मदद ली जा सकती है.
  • 22 मई विस्फोट वाले दिन एमरॉल्ड टावर खाली कराने के साथ पार्किंग भी खाली कराई जाएंगी.
  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को बंद कराया जा सकता है.
  • यमुना एक्सप्रेसवे को भी कुछ देर के लिए बंद करने का फैसला लिया जा सकता है.

LIC IPO: अप्रैल के अंत में आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, अधिकारियों ने दिए बड़े संकेत

हेलीकॉप्टर से होगा पानी का छिड़काव

सुपरटेक के ट्विन टावर सियान और एपेक्स को गिराने के दौरान उठने वाली धूल को रोकने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी भी गिराया जा सकता है. करीब 60 मीटर की ऊंचाई तक उठने वाली धूल के गुबार को रोकने के लिए एफिडिस कंपनी यह कदम उठा सकती है. सुपरटेक के ट्विन टावर सियान और एपेक्स को विस्फोटक से गिराने का काम अमेरिका और साउथ अफ्रीका की कंपनी एडिफिस कर रही है. कंपनी के भारतीय अफसरों की मानें तो ट्विन टावर के गिरने का असर किसी भी तरह से आसपास के टावर पर नहीं होगा. इसके लिए कंपनी कुछ काम पहले से कर रही है.

PMJDY: खाली बैंक अकाउंट से भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, मिल रही हैं ये सुविधाएं

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.