डीएनए हिंदी: डाक विभाग (Post Office) में निवेश लोगों के लिए बचत का एक सुरक्षित जरिया माना जाता है और भारतीय डाक विभाग ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बड़ी सेवा शुरू की है. अब ग्राहक घर बैठे ही NPS खाता खुलवा सकेंगे. इसे एक बेहतरीन सुविधा माना जा रहा है. डाक विभाग ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि 26 अप्रैल, 2022 से ऑनलाइन माध्यम से NPS की सदस्यता शुरू हो गई है.
डाक विभाग ने की घोषणा
विभाग के बयान के अनुसार देश का 18 साल से अधिक और 70 साल से कम उम्र का कोई भी नागरिक डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की ऑनलाइन कैटेगरी में जाकर इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकता है. इस सर्विस को लेकर विभाग ने यह भी दावा किया है कि उसका NPS सेवा शुल्क किसी भी बैंक या संस्थान के मुकाबले सबसे कम है. इस सुविधा के तहत ग्राहकों को नए रजिस्ट्रेशन, निवेश या एसआईपी जैसी सेवाओं का विकल्प दिया जाता है.
केंद्र ने शुरू किया था NPS
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत ही NPS को लागू किया था और साल 2010 से डाक विभाग के माध्यम से खोले जाने वाले खातों का पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) प्रबंधन करता है. NPS के तहत ग्राहक दो तरह के खाते खुलवा सकते हैं. इसमें टीयर-1 खाता जो सिर्फ कर्मचारियों के लिए होता है. इस खाते में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों अंशदान करते हैं. वहीं दूसरा टीयर-2 खाता होता है जिसे कोई भी खुलवा सकता है.
नियमों के मुताबिक टीयर-1 खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी दी जाती है. वहीं, टीयर-2 खाते पर सालाना 50 हजार की टैक्स छूट मिलती है. कुल मिलाकर एक NPS खाते पर आपको हर साल 2 लाख रुपये तक टैक्स छूट का लाभ दिया जाता है.
Congress नहीं अब इस पार्टी में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, पीके ने तय कर ली है तारीख
कैसे काम करता है NPS खाता
अगर आप नौकरीपेशा हैं और NPS के तहत आपका और आपके नियोक्ता का अंशदान किया जा रहा है तो इस राशि का प्रबंधन वैसे तो पेंशन नियामक ही करेगा लेकिन इसे चलाने के लिए कई निजी फंड हाउस को अधिकृत भी किया गया है. ये फंड हाउस आपकी रकम को सरकारी प्रतिभूतियों, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश करते हैं. अभी तक NPS खाते पर सालाना औसतन 10 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है. इसी के चलते इसे पीएफ से ज्यादा अच्छा निवेश का साधन माना जाता है.
Gujarat Election 2022: कांग्रेस में क्या होगी हार्दिक पटेल की भूमिका? नाराजगी के बीच पार्टी ने दिया अहम बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.