OLA EV Issue: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) कई बार अपने कमेंट्स को लेकर विवादों में फंस चुके हैं. इस बार उनका टकराव ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल (OLA Founder Bhavish Aggarwal) से हो गया है. दरअसल कुणाल ने रविवार को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सर्विस क्वालिटी का मजाक उड़ाया था और इसे लेकर चिंता जताई थी. इसके बाद भाविश अग्रवाल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर कुणाल को तगड़ा जवाब दिया. दोनों के बीच में इसे लेकर बेहद तीखा विवाद हुआ है, जिसमें भाविश ने कुणाल को चुप बैठने तक की ताकीद कर दी है.
कुणाल के फोटो शेयर करने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल कुणाल कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर ओला सर्विस सेंटर का एक फोटो शेयर किया था, जहां सर्विस के इंतजार में बहुत सारे ओला स्कूटर्स धूल खा रहे थे. कुणाल ने लिखा,'क्या भारतीय उपभोक्ताओं के पास आवाज है? क्या वे इस काबिल हैं? टू-व्हीलर्स बहुत सारे डेलीवेज वर्कर्स की लाइफलाइन हैं... जिस किसी को भी ओला इलेक्ट्रिक से कोई इश्यू है, वो अपनी कहानी नीचे सभी को टैग करते हुए लिखे.' एक अन्य पोस्ट में कामरा ने ओला की बेहद खराब सर्विस बता रहे एक यूजर को जवाब दिया, जिसमें लिखा,'सबसे बुरी बात यह है कि लीडर (ओला मालिक) के पास कोई जवाब नहीं है.'
कामरा के अटैक से भड़के भाविश ने बताया 'पेड ट्वीट'
कामरा के इस वर्चुअल अटैक से ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल भड़क गए. उन्होंने इसे 'पेड ट्वीट' बताया. उन्होंने ओला की गीगा फैक्ट्री की फोटो शेयर करते हुए लिखा,'जब तुम इतना ज्यादा केयर कर रहे हो कुणाल कामरा तो आओ और इससे बाहर निकलने में मदद करो. मैं तुम्हें उससे ज्यादा पैसा दूंगा, जितना तुम इस पेड ट्वीट या अपने फेल कॉमेडी करियर से कमा रहे हो. नहीं तो चुप बैठो और हमें रियल कस्टमर्स के मुद्दे निपटाने पर फोकस करने दो.' भाविश ने आगे लिखा,'हम अपना सर्विस नेटवर्क तेजी से बढ़ा रहे हैं और बैकलॉग्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे.'
'फेल कॉमेडी करियर' कमेंट पर कामरा ने दिया जवाब
कामरा ने भाविश के 'फेल कॉमेडी करियर' वाले ट्वीट का जवाब दिया. कामरा ने अपने एक शो का वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्शक ताली बजाते हुए उन्हें चीयर कर रहे थे और इसके बाद कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक फाउंडर व CMD को घमंडी और दोयम दर्जे का करार दिया. उन्होंने लिखा,'पेड ट्वीट, फेल कॉमेडी करियर और चुप बैठ. भारतीय बिजनेसमैन अपनी विनम्रता के चरम पर है. यदि आप साबित कर दो की मैं इस ट्वीट या किसी अन्य ट्वीट के लिए पैसे लिए हैं तो मैं अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दूंगा और हमेशा के लिए चुप बैठ जाऊंगा.'
भाविश ने लिखा,'चोट लगी, दर्द हुआ, सर्विस सेंटर आ जा'
भाविश ने भी कामरा को फिर से जवाब दिया. भाविश ने लिखा,'चोट लगी? दर्द हुआ? आजा सर्विस सेंटर. बहुत काम है. मैं तुम्हें तुम्हारे फ्लॉप शो से ज्यादा पैसा दूंगा. अपने दर्शकों को दिखाओ की तुम सच में उनकी कितनी परवाह करते हो या तुम केवल गैस का गुब्बारा हो?.'
कुणाल ने लिखा,'लोगों के पैसे लौटाकर दिखाओ'
बदले में कुणाल ने भी भाविश को चैलेंज कर दिया. कुणाल ने लिखा,'मुझे तुम्हारे पैसे की जरूरत नहीं है. लोग अपने कामकाज पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्हें तुम्हारी जवाबदेही की जरूरत है. पिछले चार महीने में ओला ईवी खरीदने वालों को 'फुल रिफंड' करके दिखाओ कि तुम्हें अपने कस्टमर्स की कितनी सच्ची परवाह है.' इसके बाद भाविश ने भी कुणाल को फिर से एक जवाब दिया, जिसमें लिखा,'यदि तुम वास्तव में कस्टमर हो तो तुम्हें पता होगा कि ओला अपने कस्टमर्स के लिए कितने प्रोग्राम चला रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.