आपको लूटने की साजिश हो सकता है 80-90 % डिस्काउंट, Online Shopping में ऐसे रहें सतर्क

| Updated: Jan 27, 2022, 05:50 PM IST

online fraud in shopping

ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हमें किन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए. 

डीएनए हिंदी: COVID-19 के आने के बाद से बने हालातों ने Online Shopping को हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना दिया है. घर के छोटे-मोटे सामान से लेकर फर्नीचर, कूलर, ऐसी तक हम ऑनलाइन ही खरीद ले रहे हैं. हमें लुभाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर मोटे-मोटे ऑफर दिए जाते हैं और सेल की अनाउंसमेंट की जाती है लेकिन सावधान. ये मोटे ऑफर आपकी जेब पर एक हमला भी हो सकता है. क्योंकि बढ़ती डिमांड के बीच अब असल वेबसाइट्स के साथ-साथ कुछ Fake Website भी आ गई हैं. ये दिखती तो असल हैं लेकिन पेमेंट के बाद गारंटी नहीं होती कि सामान आएगा या मिलेगा सिर्फ इंतजार. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हमें किन चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए. 

अगर आप भी ऑनलाइन होने वाली ठगी और जालसाजी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जब भी किसी वेबसाइट पर जाएं तो इन चीजों पर जरूर ध्यान दें.

1- वेबसाइट का खराब डिजाइन

अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग साइट ग्राहकों के अच्छे एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन पर काफी ध्यान देती हैं. वहीं फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का डिजाइन उतना परफेक्ट नहीं होता. इसका लोगो भी असल जैसा होता है, उससे मिलता-जुलता होता लेकिन उसनें बारीक फर्क होते हैं तो पेमेंट करने से पहले इन सब चीजों पर जरूर ध्यान दें.

2- प्रोडक्ट की अधूरी जानकारी और टाइपो

एक फर्जी वेबसाइट की पहचान है कि इसमें अधूरी जानकारी दी जाती है. एक के बाद एक आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. जानकारी पूरी न होने के अलावा उनकी स्पेलिंग्स में गलतियां होती हैं. अगर आप अक्सर ही शॉपिंग करते हैं तो यह चेंज अपने-आप ही नोटिस कर लेंगे लेकिन अगर नए हैं तो सतर्क रहें.

3- बेहिसाब डिस्काउंट

आपकी जेब से पैसा निकलवाने के लिए ऐसा दिखाया जाएगा कि मानों पैसा खर्च करके भी आप महा बचत कर रहे हैं तो कभी ऐसे डिस्काउंट के पीछे न भागें जो संभव न हो. जैसे कि किसी प्रोडक्ट पर 80 से 90 पर्सेंट डिस्काउंट जो कि असल में संभव है ही नहीं.

4- कॉन्टैक्ट में बारे में अधूरी जानकारी

बड़ी ब्रैंड और कंपनियों की वेबसाइट में Contact Us सेक्शन होता है. इसमें जरूरी ईमेल और कस्टमर केयर का नंबर होता है लेकिन फर्जी वेबसाइट में आपको ऐसी जानकारी नहीं मिलेगी. अगर मिलेगी भी तो अधूरी या गलत जानकारी दी गई होगी.

5- रिव्यू

किसी नई वेबसाइट पर शॉपिंग करने से पहले उसके रिव्यू जरूर चेक करें. अगर वेबसाइट पर ग्राहकों के रिव्यू नहीं दिए गए हों तो कंपनी का नाम गूगल पर चेक करें. रिव्यू से आपको वेबसाइट की असलियत पता चल सकती है. 

ये भी पढ़ें:

1- घर लौटे 'महाराज', Tata का हुआ Air India, वर्ल्ड क्लास सेवाओं का किया वादा

2- भारत के 4 सबसे बड़े यूट्यूबर और जानिए उनकी कमाई