डीएनए हिंदी: Petrol Diesel के दाम में 22 मार्च के बाद से लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.
देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 101.01 रुपये प्रति लीटर और 92.27 रुपये प्रति लीटर था. गुरुवार को होने वाली बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹101.81 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹93.07 प्रति लीटर हो जाएगी.
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देशभर में वृद्धि हो रही है लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से मंगलवार तक आठवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
ईधन की कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर
बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel) के दामों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) विपक्ष के निशाने पर है. महानगरों में पेट्रोल की कीमतें शतक के आंकड़े को पार कर चुकी हैं. कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) समेत कई दलों ने मांग की है कि लोकसभा में इस विषय पर चर्च कराई जाए.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में मंगलवार को कहा है कि महंगाई से देश की जनता बेहाल है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को सरकार वापस ले और सदन में चर्चा कराए. कांग्रेस नेताओं ने यह भी है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की थी जो अब सच साबित हो रही है.
सच हो रही है राहुल गांधी की भविष्यवाणी?
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर अब कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. दरअसल 5 मार्च को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था कि फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी की यह बात सच साबित हो रही है क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ रहे हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
हरियाणा Congress के नेताओं ने राहुल गांधी से क्यों की मुलाकात?
Birbhum Violence पर चुप क्यों हैं सियासी पार्टियां, क्यों बड़े दलों ने किया है किनारा?