Petrol-Diesel Price Today: एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ा रेट, जानें अब क्या हो गई है कीमत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 02, 2022, 07:31 AM IST

Petrol Diesel Price

बीते 12 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. आज से फिर 80 पैसे के हिसाब से कीमत बढ़ा दी गई है.

डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतें हर दिन लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. एक अप्रैल को मिली एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है. 

इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये हो गई है, वहीं डीजल अब 93.87 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. इससे पहले 31 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे का उछाल आया था. 22 मार्च से पेट्रोल के दाम बढ़ने शुरू हुए थे. अब बीते 12 दिनों में 10वीं बार है जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

देश के प्रमुख महानगरों दिल्ली और मुंबई में अब पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है-

दिल्ली
पेट्रोल- 102.61 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 93.87 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल- 117..57 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 101.79 रुपये प्रति लीटर

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
बैंकों के चक्कर लगाने से थक गए हैं, तो इस आसान तरीके से ऑनलाइन खोलिए NPS अकाउंट

डीजल पेट्रोल के दाम दिल्ली मुंबई