डीएनए हिंदी: देश में पिछले दो हफ्तों से आम आदमी को महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है. पेट्रोलियम से लेकर गैस तक के दामों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इसी बीच रविवार को फिर आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों (Petrol-Diesel Price) के कारण बड़ा झटका लगने वाला हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने दोनों की ही कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं.
क्या है ताजा कीमतें
गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है. यह आम आदमी के लिए महंगाई की चौतरफा मार वाली स्थिति है. आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 104.3 रुपये प्रति लीटर के बढ़े हुए रेट पर मिल रहा है. वहीं डीजल 94.67 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. 11 बार बढ़ी हुई कीमतों का बुरा असर आर्थिक राजधानी मुंबई पर भी पड़ा है जहां पेट्रोल की कीमतें 117 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गई हैं और डीजल 101 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक की कीमत पर बिक रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का असर
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और पेट्रोलियम कंपनियां अपना घाटा कम करने के लिए लगतार इनकी कीमतें अपडेट कर रही हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दाम करीब 25-30 रुपये तक बढ़ सकते हैं.
CBDT ने नया ITR फॉर्म जारी कर दिया है, यहां जानिए पूरी जानकारी
बढ़ने वाली है महंगाई दर
ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्रवार को ही पेट्रोल-डीजल के साथ ही पीएनजी, एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी.इन सभी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि अब देश की मंहगाई दर में इजाफा होने वाला है.
Fact Check: पीएम योजना के नाम पर ठगी, जानिए क्या है पूरा सच
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.