Cabinet Decisions: Lok Sabha Elections 2024 से पहले 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा, Ujjwala Yojana में भी 300 रुपये सब्सिडी

कुलदीप पंवार | Updated:Mar 07, 2024, 08:24 PM IST

Cabinet Decisions: केंद्र सरकार की तरफ से Lok Sabha Elections 2024 से पहले डीए बढ़ोतरी को कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है.

Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की घोषणा से पहले अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसका लाभ लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) में भी हर सिलेंडर पर मिल रही 300 रुपये की सब्सिडी को अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. अब उज्जवला लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम वजन वाले LPG सिलेंडर पर यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलती रहेगी. उन्होंने बताया कि इससे सरकार पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आने की संभावना है. 

50% हो गया है इस बढ़ोतरी के बाद DA

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA अब 46% से बढ़कर 50% हो गया है. इसे लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच बड़ी राहत माना जा रहा है. केंद्र सरकार के इस फैसले से उसके बजट पर करीब 15,014 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ने जा रहा है. सरकार के इस फैसले का असर करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशन लेने वाले बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा, जो अब होली का त्योहार खुशी-खुशी मना पाएंगे.

AI मिशन के लिए भी 10 हजार करोड़ रुपये मंजूर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 'India AI Mission' पर भी चर्चा हुई है. इसके लिए अगले पांच साल के दौरान 10,371.92 करोड़ रुपये की मंजूरी कैबिनेट ने दी है. इससे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ

कैबिनेट में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी अगले वित्त वर्ष के लिए भी बढ़ा दी गई है. इससे पूरे वित्त वर्ष में इस योजना के तहत मिलने वाले 12 सिलेंडर पर महिलाओं को कुल 6,000 रुपये की बचत का लाभ मिलेगा. पीयूष गोयल ने बताया कि आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट (CCEA) ने सब्सिडी को वित्त वर्ष 2024-25 में लागू रखने की मंजूरी दे दी है, जो 1 अप्रैल से शुरू होगा. इससे सरकार पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा, लेकिन सब्सिडी का लाभ करीब 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा.

अक्टूबर में शुरू बढ़ाई गई थी उज्जवला सब्सिडी

केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में उज्जवला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी की थी. पहले उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था. हालांकि यह बढ़ोतरी 31 मार्च को खत्म हो रही थी, जिसे अब अगले वित्त वर्ष में भी बढ़ा दिया गया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 DA Hike 7th pay commission da hike Union Cabinet Decisions Cabinet Decision pm ujjwala yojana pm ujjwala yojana scheme PM ujjwala yojana Subsidy Business news Piyush Goyal PM Modi Latest News BJP in Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Chunav 2024