Startup कारोबारियों को PM Modi ने क्या दिया संदेश? जानें 5 बड़ी बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2022, 06:30 PM IST

Prime Minister Narendra Modi (Photo- BJP/Twitter)

पीएम मोदी Startup कारोबारियों से अपील की है कि वे गांव की तरफ ध्यान दें. पीएम ने कहा है कि सरकार उद्यमियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स (Startup Units) को नए भारत का आधार-स्तंभ बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

पीएम मोदी अलग-अलग क्षेत्रों के 150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्हें इनवोशन पर मंत्र दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भविष्य की इंडस्ट्रीज के लिए रिसर्च और डेवलेपमेंट में निवेश सरकार की प्राथमिकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने Startup कारोबारियों को क्या दिया संदेश?

1. कारोबारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सभी सुझावों, विचारों और इनोवेशन  को सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा है कि स्टार्टअप नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे .

2. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के स्टार्टअप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं. इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ लोकल न रखें, बल्कि ग्लोबल बनाएं. इस मंत्र को हमेशा याद रखें- 'Let's Innovate for India, Innovate from India.' 

3. पीएम मोदी ने कहा है कि जिस स्पीड और स्केल में आज भारत का युवा स्टार्टअप बना रहा है, वह वैश्विक महामारी के इस दौर में भारतीय की प्रबल इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का प्रमाण है. पहले बेहतरीन से बेहतरीन समय में इक्का-दुक्का कंपनियां ही बड़ी बन पाती थी लेकिन बीते साल तो 42 यूनिकॉर्न देश में बने हैं.

 

4. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2013-14 में जहां चार हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष इनकी संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई. आज देश में 60,000 से अधिक स्टार्टअप इकाइयां हैं. इनमें से 42 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) हैं.  भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश सरकार की प्राथमिकता है.

5. पीएम मोदी ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये की ये कंपनियां आत्मनिर्भर होते, आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं. आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है. मैं मानता हूं, भारत के स्टार्ट-अप्स का स्वर्णिम काल तो अब शुरु हो रहा है.

30 मिनट ज्यादा काम करने पर मिलेगा Overtime, मोदी सरकार जल्द लाने वाली है ये बड़े नियम

कारोबारियों से क्या है पीएम मोदी की अपील?

पीएम मोदी ने स्टार्टअप कारोबारियों से अपील की है कि वे गावों की तरफ बढ़ें. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के इस दशक में आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड से, जिस स्केल में आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है, उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं. मेरा स्टार्टअप्स से आग्रह है कि आप गांवों की तरफ भी बढ़ें.

यह भी पढ़ें-
Warren Buffett के इन टिप्स को अपनाएं, आपको कभी भी नहीं होगी पैसों की कमी
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है बंपर सैलरी, 26 जनवरी को होगा बड़ा ऐलान

स्टार्टअप कारोबारी पीएम नरेंद्र मोदी स्टार्टअप इनोवेशन विकास बिजनेस