आज पीएम मोदी जारी करेंगे 1, 2, 5, 10, 20 रुपए के स्पेशल कॉइन, दृष्टिहीन लोगों को आसानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 06, 2022, 08:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

पीएमओ की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जो पिछले आठ वर्षों में दोनों मंत्रालयों की जर्नी के बारे में बताएगी.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करते हुए 1 रुपये, 2 रुपये 5, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल विशेष सीरीज जारी करेंगे. ये सिक्के भी आंखों से कमजोर लोगों द्वारा आसानी से पहचाने जा सकेंगे. पीएमओ की ओर से आए बयान के अनुसार पीएम 6 जून, 2022 को सुबह करीब 10.30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे.

सिक्कों पर होगा इस तरह का लोगो
पीएमओ की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे जो पिछले आठ वर्षों में दोनों मंत्रालयों की जर्नी के बारे में बताएगी. प्रधानमंत्री 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल सीरीज भी जारी करेंगे. स्पेशल सीरीज के तहत इन सिक्कों पर एकेएएम यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' (AKAM) का लोगो भी होगा. पीएमओ के बयान में कहा गया है, सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में एकेएएम के लोगो की थीम होगी और दृष्टिबाधित व्यक्तियों को भी आसानी से पहचाना जा सकेगा.

Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें पूरा शेड्यूल

स्पेशल पोर्टल भी किया जाएगा लांच 
विशेष रूप से, इस सप्ताह को 6 से 11 जून, 2022 तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' (एकेएएम) के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है. विशेष श्रृंखला के सिक्कों के अलावा, पीएम क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल - जन समर्थ पोर्टल भी लॉन्च करेंगे, जो सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है. जन समर्थ पोर्टल अपनी तरह का पहला मंच है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है.

पोर्टल से होगा यह फायदा 
बयान के अनुसार, जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान करना है. पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं का संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है. यह कार्यक्रम देश भर में 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा और प्रत्येक स्थान को वर्चुअल मोड के माध्यम से मुख्य स्थल से जोड़ा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

PM Narendra Modi finance news azadi ka amrit mahaotsav pmo