डीएनए हिंदी: यदि आप पोस्ट ऑफिस खाताधारक हैं तो आपके लिए यह एक जरूरी खबर है. पोस्ट ऑफिस के नियमों में एक अप्रैल से बदलाव हो रहा है. इसका असर कुछ पोस्ट ऑफिस स्कीमों के साथ ही पोस्ट ऑफिस के सामान्य खातों पर भी पड़ेगा. जानें क्या हैं नए नियम-
सेविंग अकाउंट अनिवार्य
नए नियमों के मुताबिक अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना अनिवार्य कर दिया गया है.अब इन स्मॉल सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में ही जमा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अब Aadhaar Card से एक्टिवेट करें UPI, जानिए इसका पूरा तरीका
पोस्ट ऑफिस स्कीम से लिंक कराएं खाता
वहीं अगर आपके पास पहले से बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता है तो उसे पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग अकाउंट से लिंक जरूर करा लें.
रकम निकालने पर शुल्क
भारतीय पोस्ट ऑफिस के बचत और चालू खाते के में महीने के 25,000 रुपये निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इसके बाद अगर ग्राहक निकासी करते हैं तो उस पर न्यूनतम 25 रुपये या कुल निकासी राशि का 0.5 प्रतिशत शुल्क लगेगा.
यह भी पढ़ें- Old Coins बेचने से पहले रहें सावधान, जान लें RBI के ये जरूरी दिशा-निर्देश
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें