डीएनए हिंदी: ज्यादातर निवेशक सुरक्षित निवेश का विकल्प देखते हैं. अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम को आप चुन सकते हैं. इस स्कीम में आपको हर महीने गारंटीड इनकम होगा. बता दें कि इस स्कीम में एकमुश्त रुपया जमा करके आप हर महीने गारंटीड इनकम पा सकते हैं. इस स्कीम में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. आइए जानते हैं कि आप इस योजना में कैसे निवेश करके हर महीने इनकम प्राप्त कर सकते हैं.
रिटायरमेंट के बाद होगी इनकम
मौजूदा समय में ज्यादातर नौकरीपेशा वर्ग के पास पेंशन की सुविधा नहीं है. इसलिए नौकरीपेशा वर्ग रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठाने के लिए लाभ देने वाले निवेश की योजनाओं के तलाश में रहते हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) योजना. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए आप हर महीने लगभग 5 हजार रुपये की मंथली कमाई कर सकते हैं.
मंथली स्कीम में कैसे निवेश करें?
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी पांच साल की होती है. यानी 5 आपको हर महीने इनकम होने लगेगी. मंथली इनकम स्कीम के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में हजार रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Cheque Bounce Cases: अब अगर चेक बाउंस हुआ तो होगी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
मंथली इनकम स्कीम में कैसे निवेश करें?
मंथली इनकम स्कीम में आप एक हजार रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. अगर आप सिंगल खाता खुलवा रहे हैं तो आपको मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं ज्वाइंट अकाउंट में आप नौ लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. बता दें कि ज्वाइंट अकाउंट में दोनों अकाउंट होल्डर की हिस्सेदारी बराबर होती है.
मंथली इनकम स्कीम में कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) में मौजूदा समय में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. बता दें कि यह ब्याज दर किसी भी सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में कहीं ज्यादा है. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर कस्टमर को हर महीने ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें: Air India ने स्टाफ को गवर्नमेंट कॉलोनी छोड़ने का दिया नोटिस, कहा- 26 जुलाई तक सभी करें घर खाली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.