Post Office Scheme: फ्रेंचाइजी खरीदकर शुरू करें अपना काम, होगी अच्छी कमाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 12, 2022, 12:09 PM IST

indian post office

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा.

डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पैसे में दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा हो इसलिए लोग सुरक्षित और रिटर्न के लिए इन्वेस्टमेंट के तरीके खोजते हैं. ज्यादातर जनता इन्वेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं को बेहतर मानती है. भारत में लगभग 1.55 लाख डाकघर (Post Office) हैं. हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां पर पोस्ट ऑफिस (Post Office) खोलने की जरुरत है. इसी कमी को दूर करने के लिए पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट ने  डाक विभाग फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर दिया है. इस फ्रेंचाइजी को शुरू करके आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

फ्रेंचाइजी के लिए कितना करना होगा निवेश?

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने से आपको अच्छी खासी कमाई भी होगी साथ ही इसमें निवेश का ज्यादा खर्च भी नहीं है. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश करना है. इस योजना के अंतर्गत दो तरह की फ्रेंचाइजी हैं. पहला आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरा पोस्टल एजेंट की फ्रेंचाइजी है.
जहां डाक सेवाओं की मांग है वहां आउटलेट फ्रेंचाइजी के जरिए काउंटर सेवाएं दी जाएंगी, लेकिन आप डाकघर नहीं खोल सकते हैं. वहीं, डाक एजेंटों के जरिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री की जाएगी.

फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 


फ्रेंचाइजी के लिए योग्यता 

पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस स्कीम पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी