Pre-Budget 2022 Highlights: बजट की खास बातें, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 01, 2022, 08:47 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को Union budget 2022-23 पेश कर रही हैं. सभी सेक्टर इस पर नजरें गड़ाए हुए हैं.

डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को मोदी 2.0 सरकार का चौथा केन्द्रीय बजट पेश करेंगी. बजट का फोकस भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने पर भी होगा. महामारी से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से सरकार रिकवरी में सहायता करने के लिए और अधिक खर्च करना जारी रखेगी और भारत में विकास को बढ़ावा देने की भरसक कोशिश करेगी. विभिन्न पीएलआई योजनाओं की घोषणा ने भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं (manufacturing ambitions) में इजाफा किया है और मार्च तक भारत की अर्थव्यवस्था को  5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

बजट में इस बार क्या खास


बजट से आशा 


बजट और बाजार


आर्थिक संकेतक


यह भी पढ़ें: Covid काल का दूसरा Budget होगा महत्वपूर्ण, FM को जान-माल के बचाव में बनाना होगा बैलेंस

Union Budget 2022 Budget 2022 बजट 2022-23 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण