डीएनए हिंदी: अगर आपको गोल्ड के आभूषणों की जांच करानी है तो यह खबर खासकर आपके लिए है. भारतीय मानक ब्यूरो ने आभूषणों पर हॉल मार्किंग का रेट बढ़ाये जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि सर्राफा कारोबारियों में नई दरों को लेकर खासा गुस्सा भी देखने को मिल रहा है जिसका उन्होंने विरोध करना भी शुरू कर दिया है. अखिल भारतीय स्वर्णकार परिषद सहित अन्य संगठनों ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई है. कारोबारियों का कहना है कि इससे ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. साथ ही कारोबारियों ने यह भी कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे लड़ाई की वजह से वैसे ही सोना काफी महंगा हो गया है जिसकी वजह से बिक्री काफी कम हो रही है. अब हॉलमार्किंग चार्ज बढ़ने से लोग सोना खरीदने में और उदासीनता दिखायेंगे.
हॉलमार्किंग चार्ज में कितनी वृद्धि हुई?
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने सोने-चांदी के आभूषणों पर हॉल मार्किंग के शुल्क में नई दर तय कर दी है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि इस बढ़े शुल्क पर 18 प्रतिशत की दर से GST अलग से देनी होगी. कारोबारियों के अनुसार सोने के प्रति व्यक्ति जांच दर 35 रुपये थी जो अब बढ़कर 45 रुपये कर दी गई है. यानी सीधे-सीधे 10 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं चांदी का प्रति नाग जांच दर 25 रुपये थी जो अब बढ़ाकर 35 रुपये कर दी गई है. 4 या इससे कम नगों की जांच शुल्क 200 रुपये किया गया है. 5 या उससे ज्यादा आभूषणों की जांच पर प्रत्येक नग पर जांच शुल्क 45 और 35 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे
यह भी पढ़ें:
Paytm को बड़ा झटका! RBI ने दिया यह निर्देश