RBI ने की स्थिति साफ, बैंक नोट्स और करंसी में नहीं होगा बदलाव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 06, 2022, 04:33 PM IST

RBI

आरबीआई ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में सच्चाई नहीं है, महात्मा गांधी की आकृति की जगह किसी और की फोटो नहीं लगाई जाएगी.

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है. आरबीआई (RBI) ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के साथ बदलकर मौजूदा करेंसी और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही रहेगी फोटो 
एक बयान में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के साथ बदलकर मौजूदा करेंसी मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. राष्ट्रपिता की वॉटरमार्क आकृति भारतीय करेंसी नोटों के सभी मूल्यवर्ग पर गौरव का स्थान रखती है.

RBI MPC Meet: कितनी बढ़ सकती है ब्याज दरें? जानिए क्या कहते हैं अर्थशास्त्री

यह आई थी रिपोर्ट 
इससे पहले, कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि रवींद्रनाथ टैगोर और भारत के 11 वें राष्ट्रपति, एपीजे अब्दुल कलाम गांधी के साथ देश के बैंक नोटों में जगह बनाने की दौड़ में हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की एक नई सीरीज पर टैगोर और कलाम के वॉटरमार्क का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं.

अनिल अंबानी पर 800 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का आरोप, खुद को ब्रिटिश कोर्ट में बताया था दिवालिया 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.