फिर बढ़ेगी आपकी Loan EMI, आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में इजाफे के दिए संकेत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 06:42 PM IST

RBI governor shaktikanta das

​​​​​​​आरबीआई गवर्नर ने संकेत दिए हैं कि जून में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में रेपो दर में फिर से इजाफा किया जा सकता है।

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए जून की शुरुआत में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में एक और वृद्धि का संकेत दिया है। खुदरा महंगाई दर पिछले चार महीने से केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरूआत में बिना किसी पूर्व सूचना के नीतिगत दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया था। आरबीआई ने चार साल के बाद रेपो दर (Repo Rate) में बढ़ोतरी की थी। 

ब्याज दरों में होगा इजाफा 
दास ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतिगत दर में वृद्धि की संभावना है, इसमें बहुत कुछ सोचने वाली बात नहीं है। लेकिन यह वृद्धि कितनी होगी, मैं इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। यह कहना कि यह बढ़कर 5.15 प्रतिशत हो जाएगी, संभवत: बहुत सही नहीं है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 6-8 जून को होगी। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने बिना किसी तय कार्यक्रम के इस महीने की शुरुआत में रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की। चार साल में यह पहला मौका था जबकि रेपो दर में वृद्धि की गयी। 

यह भी पढ़ें:— RBI Monetary Policy: EMI में राहत नहीं, कच्चे तेल के रेट बढ़े होने से बढ़ेगी महंगाई!

महंगाई और जीडीपी अनुमान 
केंद्रीय बैंक ने अप्रैल महीने में मौद्रिक नीति समीक्षा में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष के लिये मुद्रास्फीति अनुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया। साथ ही 2022-23 के लिये जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। दास ने कहा कि रिजर्व बैंक और सरकार ने मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए नए सिरे से समन्वित कदम उठाने शुरू किए हैं। 

सरकार ने भी उठाए हैं कदम 
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने पिछले दो-तीन महीनों में महंगाई को काबू में लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूसरी तरफ, सरकार ने गेहूं निर्यात पर पाबंदी तथा पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती जैसे कदम उठाए हैं। दास ने कहा कि इन सब उपायों से बढ़ती महंगाई को काबू में लाने में मदद मिलेगी। सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। यह अभी इस दायरे से ऊपर है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 7.79 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व महीने में 6.95 प्रतिशत थी। जबकि अप्रैल 2021 में यह 4.21 प्रतिशत थी। 

यह भी पढ़ें:— Inflation: 8 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, RBI गवर्नर ने कह दी ये बड़ी बात

विकसित देशों में महंगाई दर 
गवर्नर ने कहा कि रूस और ब्राजील को छोड़कर लगभग हर देश में ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं। विकसित देशों में महंगाई का लक्ष्य करीब दो प्रतिशत है। जापान और एक अन्य देश को छोड़कर सभी विकसित देशों में महंगाई सात प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। राजकोषीय घाटे के संदर्भ में दास ने कहा कि सरकार लक्ष्य को हासिल कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की सीमा को बढ़ाने की संभवत: जरूरत नहीं पड़ेगी। वित्त वर्ष 2022-23 के लिये राजकोषीय घाटा 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा गया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

RBI RBI Monetary Policy Repo Rate Shaktikanta Das