डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर 57.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई कुछ मानदंडों और धोखाधड़ी से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर की गई है.
आरबीआई (RBI) के अनुसार, मार्च 2020 के अंत में अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के वैधानिक निरीक्षण और रिपोर्टों की जांच के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पता लगाने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर, एटीएम कार्ड क्लोनिंग/स्किमिंग से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ मामलों की जानकारी देने में विफल रहा था.
यह भी पढ़ें: इस Company के 220 कर्मचारियों को 1 करोड़ के ऊपर सैलरी मिली, यहां पढ़ें
RBI ने क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव
बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. ये नए नियम 1 जुलाई, 2022 से लागू होंगे. क्रेडिट कार्ड बंद करने, बिलिंग समेत इन नियमों में बदलाव का मकसद कार्ड के इस्तेमाल को और उपयोगी बनाना है.
बैंक ऑफ इंडिया के बाद इस बैंक ने शुरू की स्पेशल एफडी, 11 महीनों में मिलेगा भारी भरकम रिटर्न
आरबीआई (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड - जारी करना और आचरण) निर्देश, 2022 के तहत क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रावधान प्रत्येक अनुसूचित बैंक (भुगतान बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को छोड़कर) और सभी गैर-बैंकिंग पर लागू होंगे. वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) भारत में काम कर रही हैं.