डीएनए हिंदी: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बुधवार को इतिहास रच दिया. बुधवार को इसका मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह इतिहास रच कर भारत की पहली कंपनी बन गई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप ने रचा इतिहास
आज शेयर बाजार की ओपनिंग कुछ खास दमदार नहीं रही. बाजार में गिरावट का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर पर भी देखने को मिला जो 20 रुपये की गिरावट के साथ खुला. हालांकि थोड़े समय बाद शेयर के खरीदारों की रौनक लौटी और यह शेयर 2826 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं इस दौरान 19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई. पिछले सात ट्रेडिंग सेशन से लेकर अब तक इस शेयर में 11 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. मार्च से लेकर अब तक इसने अपने निवेशकों को 25 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
LIC ने कहा "काफी खुश हैं आखिर एलआईसी का IPO आ रहा है''