Retirement Scheme: LIC के इस प्लान का उठाएं लाभ, मिलेगी 12,000 रुपये महीने की पेंशन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2022, 07:47 PM IST

रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी बिताना चाहते हैं तो हमारे बताए गए इस निवेश के तरीके को चुन सकते हैं.

डीएनए हिंदी: नौकरी कर रहे हैं लेकिन रिटायरमेंट की चिंता अभी से सताने लगी है तो आप भी पेंशन स्कीम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) लेने का प्लान कर सकते हैं. LIC की सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक ही बार प्रीमियम देना होगा और 60 साल बाद आपको हर महीने 12,000 रुपये पेंशन मिलेगी. यह पेंशन आपको जिंदगीभर मिलेगा. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको इस योजना का कैसे लाभ मिलेगा?

सरल पेंशन योजना कब शुरू किया गया?

LIC ने 1 जुलाई 2021 को सरल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इस प्रीमियम के तहत पॉलिसी लेते समय पॉलिसी होल्डर को सिंगल प्रीमियम का पेमेंट करना होता है. जिसके बाद उन्हे पेंशन का लाभ मिलता है. इसके अलावा इसकी यह भी खासियत है कि आप पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसपर लोन भी ले सकते हैं. एलआईसी के इस पॉलिसी को नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमिडिएट एन्युटी प्लान के रूप में भी डिस्क्राइब किया गया है.

सरल पेंशन योजना के नियम

लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस. यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है. यानी इस पेंशन का लाभ सिर्फ पेंशन होल्डर ही उठा सकता है. पेंशन होल्डर जब तक जिंदा रहेंगे उन्हे पेंशन मिलती रहेगी. हालांकि  उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जायेगा.

पेंशन योजना के फायदे

पेंशन योजना से ज्वाइंट लाइफ को लाभ मिलता है. इसके तहत पति पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलता है. इसमें पति पत्नी जो भी लंबे समय तक जिंदा रहता है उसे इसका लाभ मिलता रहता है. अगर दोनों की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

सरल पेंशन योजना के फायदे

Retirement Scheme LIC सरल पेंशन योजना Saral Pension Scheme