Ruchi Soya FPO: रामदेव की कंपनी ने निवेशकों से जुटाए 1,290 करोड़ रुपये, इतना रखा शेयर का प्राइस बैंड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 03:49 PM IST

रुचि सोया इंडस्ट्रीज के FPO का सब्सक्रिप्शन आज से निवेशकों के लिए खुल चुका है. कंपनी ने अब तक एंकर इन्वेस्टर्स से 1,290 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

डीएनए हिंदी: रुचि सोया इंडस्ट्री का एफपीओ (FPO) आज से निवेशकों के लिए खुल चुका है. बता दें कि 23 मार्च को कंपनी का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है जिससे कंपनी ने 46 एंकर इन्वेस्टर्स से लगभग 1,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं. हालांकि कंपनी एंकर इन्वेस्टमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये का निवेश लेकर आई थी.

एंकर इन्वेस्टर्स के लिए प्राइस बैंड

रुचि सोया ने बीएसई (BSE) को भेजे गए नोटिस में बताया कि उसने 46 एंकर इन्वेस्टर्स को FPO के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. वहीं 41.91 लाख शेयरों को 4 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को अलॉट किया गया है जिन्होंने 24 स्कीमों के जरिए इन्वेस्ट किया है.

एंकर राउंड में कौन सी कंपनियां हुईं शरीक

रुचि सोया के एंकर राउंड में जिन निवेशकों ने पार्टिसिपेट किया उनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, कोटक MF, ळझए ट्रस्ट, क्वांट MF, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, ऑथम इन्वेस्टमेंट, बेलग्रेव इन्वेस्टमेंट फंड, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, कोहेशन MK बेस्ट आइडियाज, UTI म्यूचुअल फंड्स, UPS ग्रुप ट्रस्ट, AG डायनेमिक्स फंड्स, अल्केमी इंडिया, अस्क एमएफ, वोराडो वेंचर पार्टनर्स और विनरो कमर्शियल आदि मौजूद रहे.

रुचि सोया के FPO का प्राइस बैंड

कंपनी के एफपीओ (FPO) का प्राइस बैंड 615 रुपये से लेकर 650 रुपये रखा गया है. इस कंपनी के FPO का सब्सक्रिप्शन 28 मार्च तक खुला रहेगा. इसमें निवेशक 21 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है.

मालूम हो कि पतंजलि (Patanjali) के इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी रुचि सोया FPO के तहत 4 हजार 300 करोड़ रुपये के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर ऑफर करेगी.

क्या करती है कंपनी?

रुचि सोया ने साल 1980 में Nutrela ब्रांड के अंतर्गत भारत में सबसे पहले सोया फूड बनाने की शुरुआत की थी. हालांकि पतंजलि ने कुछ समय बाद कंपनी का अधिग्रहण कर लिया जिसका फायदा रुचि सोया को मिलेगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Pawan Munjal की बढ़ी मुसीबतें, लगातार दूसरे दिन IT की छापेमारी जारी

Ruchi Soya FPO पतंजलि PATANJALI baba ramdev