Rules Changed 1st July: LPG सिलेंडर की कीमत से HDFC के मर्जर तक, आज से देश में हुए ये बड़े बदलाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 01, 2023, 10:11 AM IST

Rules Changed Today

Rules Changed Today: 1 जुलाई से देश में नए नियम लागू हो गए हैं जिसका सीधा प्रभाव देश की आम जनता पर पड़ने वाला है. LPG की कीमत से लेकर RBI की सेविंग्स पॉलिसी में बड़े बदलाव किए गए हैं.

डीएनए हिंदी: आज पहली तारीख हैं और आज 1 जुलाई से वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही शुरू हो रही है. हर महीने की तरह यह महीना भी अपने साथ कई बड़े बदलाव लाया है. इसमें एलपीजी सिलेंडर से लेकर देश के एक प्रमुख बैंक का मर्जर भी शामिल है.  HDFC बैंक और HDFC LTd का विलय आज से प्रभावी हो रहा है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने भी अपने कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसका असर सीधे आम आदमी पर पड़ने वाला है.

LPG गैस की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

दरअसल, एलपीजी गैस को लेकर तेल और गैस वितरण कंपनियों ने LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर रखी गई है. गौरतलब है कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए नहीं करें ये गलती, जानें यहां

HDFC और HDFC बैंक का मर्जर

आज 1 जुलाई से बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है. देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का मर्जर लागू हो गया है. इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी. HDFC बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी. एचडीएफसी लिमिटेड और इस मर्जर इफेक्टिव होने के बाद  HDFC Bank दुनिया के मोस्ट वैल्यूएबल बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है. अब HDFC Bank दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा.

कितने दिन रहेगा बैंक हॉलिडे

जुलाई में बैंक हॉलिडे को लेकर भी आरबीआई ने कैलेंडर जारी कर दिया है. इस महीने देशभर के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों या पर्वों के चलते कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ITR भरते वक्त ना करें ये गलतियां, वरना भरना होगा बड़ा जुर्माना

RBI ने निवेशकों के लिए किया बड़ा ऐलान

आज एक जुलाई 2023 से एक इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में FD से भी अच्छी ब्याज मिलने वाला है. आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 2022 (RBI Floating Rate Savings Bonds 2022) की ब्याज दर 8.05 फीसदी किया गया है जिसके चलते यह निवेश का का अच्छा विकल्प बन सकता है.

पैन-आधार कार्ड लिंक 

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 थी. ऐसे में जिन लोगों ने यह काम अब तक नहीं कराया था उनका पैन कार्ड 1 जुलाई, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Small Business Idea: सिर्फ 15 हजार रुपये की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, हेल्थ के साथ वेल्थ भी बनेगा

खराब क्वालिटी के जूते चप्पल की बिक्री पर रोक

नए महीने के साथ ही केंद्र सरकार ने क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का ऐलान किया है, ये आज पहली जुलाई से लागू किया जाना है. इसके बाद सभी फुटवियर कंपनियों के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर नियमों का पालन करना जरूरी होगा. 1 जुलाई 2023 से देश भर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की मैन्युफैक्चरिंग और उसकी बिक्री पर रोक लगेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

lpg price HDFC-HDFC Bank Merger RBI