Russia Ukraine War के कारण कमजोर हुआ रुपया, US Dollar के मुकाबले हुई ढाई महीने की सबसे बड़ी गिरावट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 06, 2022, 07:46 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया है. अब एक डॉलर की कीमत 76 रुपये पार कर गई है.

डीएनए हिंदी: रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का भारत की अर्थव्यवस्था पर तगड़ा असर पड़ा है और इसमें दिसंबर के मध्य के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. शुक्रवार को रुपये की कीमत 76 प्रति डॉलर के निशान पर पहुंच गई. इससे पहले रुपया दिसंबर में 1 डॉलर के मुकाबले 75.91 पर पहुंचा था लेकिन इस बार उससे भी नीचे चला गया है. 

वहीं इस गिरावट को लेकर कारोबारियों ने कहा कि डॉलर/रुपये में शुरुआती गिरावट के बाद आयातक और बैंक चल रहे भू-राजनीतिक जोखिमों के बीच ग्रीनबैक खरीदने के लिए दौड़ पड़े. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन में एक परमाणु संयंत्र पर हमला करने की खबरों के बाद निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच अधिकांश उभरती एशियाई मुद्राएं और शेयर शुक्रवार को कमजोर हो गए. 

वहीं एक निजी बैंक के एक वरिष्ठ विदेशी मुद्रा व्यापारी ने कहा, "युद्ध समाप्त होने तक बाजार अस्थिर रहने वाले हैं. तेल अभी भी स्थिर है उच्च मुद्रास्फीति की उम्मीदें चढ़ गई हैं. जब तक आरबीआई हस्तक्षेप नहीं करता है रुपया एशियाई साथियों के साथ मिलकर आगे बढ़ने की संभावना है."

पश्चिमी प्रतिबंधों की आशंका के रूप में तेल की कीमतों में फिर से उछाल आया है जो रूसी तेल निर्यात को बाधित कर सकता है और ईरानी आपूर्ति की संभावना से अधिक है. भारत अपनी तेल जरूरतों का दो-तिहाई से अधिक आयात करता है और कच्चे तेल में उछाल से देश का व्यापार और चालू खाता घाटा बढ़ने और रुपये पर दबाव पड़ने का खतरा है. 

बार्कलेज के एक अर्थशास्त्री राहुल बाजोरिया ने कहा, "अब हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 22-23 में सीपीआई मुद्रास्फीति पहले के 4.5% की तुलना में औसतन 5.1% होगी." "व्यापारियों ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी कीमतों में उछाल विशेष रूप से कच्चे तेल, चिंता का एक प्रमुख स्रोत है. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बनी रहती हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में घरेलू पंप की कीमतों में कम से कम 20% की वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें-Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

व्यापारियों ने कहा कि रुपये में तेज गिरावट को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक हाल के सत्रों में सरकारी बैंकों के माध्यम से 75.70 से 75.90 के स्तर पर छिटपुट रूप से डॉलर बेच रहा था हालांकि इससे रुपये की गिरावट पर कोई खास असर नहीं डाला है.

यह पढ़ें- इस हफ्ते ये फैक्टर्स Share Market पर डालेंगे असर, आ सकती है और गिरावट

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

यूक्रेन रूस युद्ध यूएस डॉलर रुपया