डीएनए हिंदी: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में “सैन्य अभियान” की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स गुरुवार को 100 डॉलर प्रति बैरल के निशान पर पहुंच गया. साल 2014 के बाद पहली बार तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं हैं. बता दें कि पुतिन ने यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों डोनेत्स्क और लुहान्स्क में सैनिकों की तैनाती कर दी थी. आज सुबह डोनेत्स्क में लगभग पांच विस्फोटों की आवाज सुनी गई जिसके बाद चार सैन्य ट्रक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. फिलहाल इस युद्ध (World War 3) का असर कच्चे तेल पर पड़ रहा है.
पश्चिमी देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करार दिया है. हालांकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का तेवर सख्त नजर आ रहा है. पुतिन ने यूक्रेन के रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वाले देश के खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine Crisis: भारतीय बाजार पर भी होगा असर, पेट्रोल समेत इन चीजों के बढ़ सकते हैं दाम