डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े बैंक ने ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. दरअसल, साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका खोज लिया है. कई बिजली कंपनियां और आपूर्तिकर्ता ग्राहकों को बिल जारी होने पर एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से बिल की राशि और अंतिम तिथि की सूचना देते हैं. साइबर ठग इसी तरह के मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.
जानिए मैसेज में क्या होता है?
दरअसल, ये ठग ऐसे मैसेज में बकाया बिजली बिल बताते हैं और उन्हें तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल करके उसे अपडेट करने को कहते हैं. इतना ही नहीं मैसेज में आपकी बिजली भी काट देने की बात कही जा रही है, जिससे ग्राहक इनके जाल में फंस जाते हैं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक जानकारी उन तक पहुंच जाती है और वे आपको धोखा देते हैं.
एसबीआई अलर्ट
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस तरह के संदेशों से लोगों को सचेत किया है. दरअसल, ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज मिलने की शिकायत की है. बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब न दें या उस पर कॉल न करें. ऐसा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है. बिजली बोर्ड या आपूर्तिकर्ता आमतौर पर आधिकारिक नंबर से ही एसएमएस भेजता है इसलिए इसे हमेशा चेक करें.
धोखाधड़ी से सतर्क रहें
अगर आप भी बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं तो ऐसे संदेशों के संबंध में आप पहले अपनी बिजली कंपनी या सप्लायर से संपर्क करके भी बिजली बिल को अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान या कोई वित्तीय गतिविधि करते समय हमेशा क्रॉस चेकिंग द्वारा सत्यापित करें.
यह भी पढ़ें:
PM Jan Dhan Yojana: जीरो बैलेंस होने के बावजूद निकालें 10,000 रुपये, जानिए खाताधारकों को मिलने वाले फायदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.