डीएनए हिंदी: अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. आने वाले दिनों में लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से यह सूचना जारी की गई है. बैंक यूनियंस की तरफ से देश भर में हड़ताल का आह्वान किया गया है, इसी के चलते बैंकों का काम बाधित हो सकता है.
बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल कर सकते हैं. इससे पहले के दो दिन वीकेंड की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में चार दिन लगातार बैंक बंद रहने से बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह हड़ताल सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण तथा बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में की जाने वाली है.
ये भी पढ़ें- रांची के SBI जोनल ऑफिस में लगी आग, जलकर खाक हुए कई अहम Documents
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार भारतीय बैंक संघ (IBA) ने उसे सूचित किया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले के बारे में जानकारी दी है.
एसबीआई के मुताबिक हड़ताल के दौरान भी सभी शाखाओं में सामान्य कार्य सुचारू रहे इसके लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है. हालांकि कुछ हद तक बैंकिंग कार्य प्रभावित होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट