बंद हो सकती हैं SBI यूजर्स की सर्विस, बैंक ने 40 करोड़ ग्राहकों को दी चेतावनी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 17, 2022, 12:44 PM IST

SBI ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि यदि 31 मार्च तक बैंक के निर्देश नहीं माने गए तो 40 करोड़ ग्राहकों की बैंकिग सर्विस बाधित हो सकती हैं.

डीएनए हिंदी: SBI (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें शर्त यह भी है कि यदि आपने नए नियम का पालन नहीं किया तो आपकी सर्विस भी बाधित हो सकती है. SBI ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. SBI ने अपने नोटिफिकेशन में ग्राहकों को सख्त निर्देश दिया है कि वो 31 मार्च 2022 तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कर लें वरना बैंक की सर्विसेज बंद हो जाएंगी. 

SBI ने किया ट्वीट 

आज प्रत्येक दस्तावेज को आधार कार्ड Aadhaar Card से लिंक किया जा रहा है. ऐसे में PAN कार्ड को भी Aadhaar से लिंक करने को कहा गया है. इसको लेकर SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा, “हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से जोड़ने की सलाह देते हैं. ग्राहक समय पर पैन और आधार को लिंक करवा लें जिससे वो किसी भी असुविधा से बच सकेंगे.” 

कैसे लिंक करें Pan-Aadhar Card 

SBI की शर्तों के आधार पर आपको अपना PAN card Aadhaar से लिंक करना ही होगा. इन दोनों को लिंक करना बेहद ही आसान है और इसके दो तरीके हैं और हम आपको दोनों ही बताएंगे. 

पहला और आसान तरीक़ा

ये है दूसरा तरीका 

इन दोनों ही प्रकियाओं से आप आसानी से अपना PAN Card, Aadhaar से लिंक कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड पैन कार्ड