डीएनए हिंदी: 2021 को अगर IPO का साल कहा जाए तो यह गलत नही होगा. बता दें कि साल 2021 में नाईका (NYKAA), पेटीएम (PAYTM) जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने IPO जारी किए. वहीं, अब 2022 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपनी सबसे बड़ी IPO लाने जा रहा है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 10 जनवरी यानी कि सोमवार को दो और कंपनियों को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है.
कौन सी दो कंपनियों को मिली मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (Five-Star Business Finance Limited) को आईपीओ की मंजूरी दे दी है. बता दें यह कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. वहीं सोलर एनर्जी सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited) है.
ऑब्जर्वेशन लेटर मिला
SEBI ने ताजा अपडेट दी है, दोनों कंपनियों ने सितंबर और नवंबर में आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट सबमिट किए थे जिसके बाद 3 से 7 जनवरी के बीच SEBI ने इस कंपनियों को 'ऑब्जर्वेशन लेटर' दिया. बता दें कि किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए SEBI 'ऑब्जर्वेशन लेटर' हासिल करना जरुरी होता है.
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड में किस कंपनी ने किया है इन्वेस्ट
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (Five-Star Business Finance Limited) में टीपीजी (TPG), मैट्रिक्स पार्टनर्स (Matric Partners), नॉरवेस्ट वेंचर्स (Norwest Ventures), सिकोया (Sequoia) और केकेआर (KKR) जैसे इनवेस्टर्स ने इन्वेस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने IPO के जरिये 2752 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
वारी एनर्जीज लिमिटेड में कौन हैं निवेशक
वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited) IPO के जरिये 1350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. हालांकि कंपनी के अन्य निवेशक और प्रोमोटर्स की तरफ से 40,07,500 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा.
2022 में आ रहे हैं इतने IPO
साल 2022 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), अडानी विल्मर (adani wilmar), बायजू (BYJU'S), डेल्हिवरी (Delhivery), ओयो (OYO), फार्मईजी (Pharmeasy), स्नैपडील (snapdeal), मोबिक्विक (Mobikwik), ओला (OLA) जैसी कंपनियां भी अपने IPO लेकर आ रहे हैं.