Share Market में लौटी रौनक, निवेशकों को दो दिनों में 4.82 लाख करोड़ रुपए फायदा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2022, 04:41 PM IST

बीते दो दिनों में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है, जबकि निफ्टी में 327 अंकों का इजाफा हुआ है. 

डीएनए हिंदी: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स (Sensex) 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) में भी 180 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. गुरुवार और शुक्रवार के तेजी आंकड़ों को मर्ज कर दिया जाए तो सेंसेक्स में दो दिनों में 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी आ चुकी है. जबकि निफ्टी 325 अंकों की तेजी आई है. जिससे बीएसई का मार्केट कैप में 4.82 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जानकारों की मानें तो डॉलर के गिरने और अमरीकी आर्थि​क आंकड़ें अच्छे आने की वजह से बाजार में तेजी आई है. 

सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल 
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 632.13 अंकों की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद सेंसेक्स 54,884.66 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि आज सेंसेक्स 54671.50 अंकों के साथ खुला था और कारोबारी सत्र के दौरान 54936.63 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंचा. वैसे सेंसेक्स में यह​ लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. इन दो दिनों को​ मिलाकर 1097.40 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. बुधवार को बाजार गिरावट के साथ 53749.26 अंकों पर बंद हुआ था.

8 साल के मोदी ऐरा में Share Market: लाइफटाइम हाई से लेकर सबसे बड़े इंट्राडे फॉल्स तक 

निफ्टी में देखने को मिली 180 से ज्यादा अंकों की तेजी 
वहीं दूसरी ओर निफ्टी में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार आज निफ्टी 182.30 अंकों की तेजी के साथ 16,352.45 अंकों पर हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान 16,370.60 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. वैसे आज निफ्टी सुबह 16,296.60 अंकों के साथ ओपन हुआ था. अगर इसमें गुरुवार की तेजी को एड कर दिया जाए तो निफ्टी दो दिनों में 327.65 अंकों का उछाल ले चुका है. बुधवार को निफ्टी गिरावट के साथ 16,025.80 अंकों पर बंद हुआ था. 

विदेशी निवेशकों की बाजार से बेरुखी, 7 महीने में साफ हुआ 7 साल का निवेश 

बाजार निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ का फायदा 
बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को दो दिनों में मोटा फायदा हुआ है. वास्तव में बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. जबकि मार्केट कैप बढ़ता है तो निवेशकों को फायदा होता है, एमकैप गिरता है तो नुकसान होता है. दो दिनों में बीएसई के मार्केट कैप में 4,82,681.9 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. जिसकी वजह से बीएसई का मार्केट कैप 2,53,09,837.46 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,48,27,155.56 करोड़ रुपए था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.