Business News: यदि आप फ्लाइट से सफर कर रहे हैं तो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी अपने लगेज को पहचानने में होती है. ऐसे में यदि आपका लगेज अनूठा और यूनिक हो तो कितना बढ़िया हो जाए. इसी थीम पर 2017 में शुरू हुई थी लगेज स्टार्टअप्स Nasher Miles की कहानी. शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में आए Nasher Miles की सक्सेस स्टोरी इतनी बेहतरीन है कि उस पर सभी पांचों शार्क फिदा हो गए और महज 7 साल में बिना किसी फंडिंग के 200 करोड़ रुपये की कंपनी बन गए इस डिजाइनर बैग बनाने वाले स्टार्टअप (Startup) को बेहतरीन डील दे दी है.
चचेरे भाइयों ने की थी शुरुआत
Nasher Miles की शुरुआत अगस्त 2017 में अभिषेक डागा और लोकेश डागा ने की थी, जो आपस में चचेरे भाई हैं. इनके साथ थीं लोकेश की पत्नी श्रुति केडिया डागा. उस समय ऑनलाइन का इतना बड़ा मार्केट नहीं था. इसके बावजूद इन लोगों ने ऑनलाइन में ही एग्रिगेटर की तरह काम करना शुरू किया. महज 3 साल में वे VIP जैसे ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर बन गए. इसके बाद कंपनी ने अपने खुद के डिजाइनर बैग बनवाने शुरू कर दिए, जो स्टाइल, वैराइटी और फैशन को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं. कंपनी के फाउंडर्स का दावा है कि आज उनके स्टार्टअप में किसी न किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन से प्रेरित 100 से भी ज्यादा शेड के बैग हैं, जो किफायती होने के साथ ही मजबूत भी हैं. आज भी यह कंपनी केवल ऑनलाइन मार्केट में ही बिजनेस कर रही है.
चीन में बनवाकर भारत में बेचते हैं बैग
फिलहाल कंपनी करीब 80 फीसदी बैग चीन में बनवाकर भारत में बेचती है. कंपनी का टारगेट अगले 3 साल में अपने 50 फीसदी बैग भारत में ही बनवाने का है, जो फिलहाल 20 फीसदी ही है. लंबे-चौड़े तामझाम के बिना काम करने के बावजूद यह स्टार्टअप जबरदस्त प्रॉफिटेबल है. Zee Biz की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार्टअप्स की कमाई 2017-18 में 2.8 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में 52.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. कंपनी के फाउंडर्स मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अपनी कमाई 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचने का दावा कर रहे हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 12.4 फीसदी का होगा. कंपनी की सक्सेस का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि उसने इसी साल ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर को अपने साथ ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जोड़ा है.
शार्क टैंक इंडिया ने दिया 200 करोड़ रुपये का वैल्युएशन
Nasher Miles के फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया में अपनी वैल्युएशन 400 करोड़ रुपये तय की थी. इसमें 0.75 फीसदी इक्विटी के बदले उन्होंने 3 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी. लंबी-चौड़ी चर्चा के बाद शार्क टैंक ने कंपनी की वैल्युएशन 200 करोड़ रुपये मान ली और उसमें 1.5 फीसदी इक्विटी के बदले 3 करोड़ की डील दी. यह ऑल शार्क डील है, जिसमें पांचों शार्क यानी अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, रितेश अग्रवाल और विनीता सिंह उनके साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि यह इस सीजन की दूसरी ऑल 5 शार्क डील थी.
क्यों पड़ी है फंडिंग की जरूरत
अब तक बिना फंडिंग के ही इतना बड़ा बिजनेस कर रही कंपनी को अब फंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी? यदि ये सवाल आपके दिमाग में आया हो तो बता दें कि अब कंपनी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन बिजनेस में भी उतरना चाहती है, जिसके लिए वह अपने रिटेल स्टोर खोलना चाहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.