Swiggy ने बंद की अपनी ये खास सर्विस, Delhi-NCR समेत इन पांच शहरों को होगी परेशानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 11, 2022, 11:58 AM IST

Swiggy Service

Swiggy Supr Daily Service Closed: 10 मई के बाद से स्विगी ने इस सर्विस से जुड़े ऑर्डर लेना बंद कर दिया है.

डीएनए हिंदी: अब पांच शहरों में स्विगी सर्विस नहीं मिलेगी. ऑनलाइन फूड ड‍िलीवरी कंपनी स्‍व‍िगी (Online food Delievery Company Swiggy) ने अपनी खास सर्विस सुपर डेली को पांच बड़े शहरों में बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले से द‍िल्‍ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को द‍िक्‍कत होगी.

10 मई से बंद हुई सर्विस
Swiggy की सुपर डेली सर्व‍िस दिल्ली-एनसीआर में काफी पॉपुलर रही है.इसके जरिए रोजमर्रा की जरूरतों का सामान मसलन दूध, फल, अंडे, सब्जियां इत्यादि ऑर्डर किया जा सकता था. मगर अब स्विगी ने इसके तहत नए ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं. ये नियम 10 मई से ही लागू कर दिया गया था. आज और कल यानी 11 और 12 मई को सिर्फ पुराने ऑर्डर ड‍िलीवर क‍िए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Investment Tips: क्या है 15x15x15 का फ़ॉर्मूला, जो बना सकता है आपको अमीर

जिस ग्राहक के वॉलेट में पैसे बचे हैं उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. इस बारे में कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी की यह सर्विस सिर्फ बंगलुरू में जारी रहेगी. 

इन पांच शहरों पर असर
स्विगी के इस फैसले का असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद में पड़ेगा. इन महानगरों में अब सुपर डेली सर्विस नहीं मिलेगी.बताया जा रहा है क‍ि कंपनी ने इसकी जगह इंस्‍टा मार्ट (Insta Mart) शुरू क‍िया है.

यह भी पढ़ें:  महंगाई से गुस्साए लोगों ने मंत्री को भी नहीं बख्शा, कार समेत झील में धकेला, वीडियो VIRAL

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.