Tata Group ने निकाली खास पदों पर vacancy, चार शहरों में होगा इंटरव्यू

Written By नेहा दुबे | Updated: May 24, 2022, 05:41 PM IST

टाटा ग्रुप

Tata Group में अगर आप काम करने के इच्छुक हैं तो कंपनी ने कुछ खास पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप टाटा ग्रुप में काम करना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अब कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद में केबिन क्रू के लिए वॉक-इन रिक्रूटमेंट शुरू किया है. एयर इंडिया ने विभिन्न शहरों में वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. बता दें कि दिल्ली में इंटरव्यू 24 मई को, कोलकाता में 27 मई, मुंबई में 1 जून, बैंगलोर में 4 जून, हैदराबाद में 8 जून को है. दिल्ली रिक्रूटमेंट अभियान 24 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज पैलेस में निर्धारित किया गया था.


एयर इंडिया (Air India) का भर्ती अभियान खास कर अकासा एयर (Akasa Air) और जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए शुरू किया जा रहा है.

एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, "#WingsOfChange का हिस्सा बनना चाहते हैं? अब आपका मौका है! हमारे भर्ती अभियान और हमारे परिवर्तन का हिस्सा बनने का मौका हाथ से न जानें दें."

यह भी पढ़ें:  Private School Fees News: उड़ा रहे सरकारी आदेश की धज्जियां, मनमानी फीस की कर रहे वसूली

एयर इंडिया भर्ती अभियान - केबिन क्रू के लिए वॉक-इन- पात्रता

एयरलाइन द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक अधिसूचना के मुताबिक केबिन क्रू के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुभवी केबिन क्रू के लिए उम्र को 32 साल किया गया है.

  • आवेदक पैन कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ भारतीय नागरिक होना चाहिए.
     
  • उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कम से कम 12वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की हो.
     
  • आवेदक को अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह आता हो और उसके पास 6/6 दृष्टि होनी चाहिए.
     
  • आवेदकों में महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 172 सेमी रखी गई है.
     
  • महिलाओं के लिए 18-22 और पुरुषों के लिए 18-25 बीएमआई (BMI) की भी आवश्यकता होती है.

    यह भी पढ़ें:  टाइम मैगजीन की लिस्ट में शामिल हुए Gautam Adani समेत ये दो भारतीय नागरिक

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.