डीएनए हिंदी: आर्थिक मंदी को लेकर देश में चिंताजनक स्थिति है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में तेजी आई है. RBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4 मार्च 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया है.
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार हो रही बढ़ोतरी
25 फरवरी 2022 को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया था. वहीं इससे पहले 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया था. RBI के आंकड़ों के मुताबिक 11 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था.
Gold Reserve में भी हुई बढ़ोतरी
वहीं जानकारी के मुताबिक गोल्ड रिजर्व 14.7 करोड़ डॉलर घटकर 42.32 अरब डॉलर हो गया है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 5.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.981 अरब डॉलर रह गया. IMF में रखे देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.240 अरब डॉलर हो गया.
यह भी पढ़ें- Paytm को बड़ा झटका! RBI ने दिया यह निर्देश
RBI के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट अर्थात एफसीए (Foreign Currency Assets) और स्वर्ण आरक्षित भंडार में वृद्धि होना है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 63.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 565.466 अरब डॉलर हो गई.
यह भी पढ़ें- Gold Price: सोने में आई गिरावट, चांदी 438 रुपये हुई सस्ती, जानिए लेटेस्ट रेट
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें