डीएनए हिंदी: टाइम मैगजीन ने 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है. इस सूची में एशिया और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के अलावा दो अन्य भारतीयों करुणा नंदी और खुर्रम परवेज का नाम भी शामिल है. आइये करुणा नंदी और खुर्रम परवेज के बारे में जानते हैं.
सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं करुणा नंदी
टाइम मैगजीन (Time Magazine) के मुताबिक करुणा नंदी सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वकील ही नहीं हैं बल्कि वह पब्लिक एक्टिविस्ट भी हैं. बता दें कि करुणा नंदी मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं. 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले के बाद बने भारत के बलात्कार विरोधी बिल में उनका काफी योगदान है. टाइम मैगजीन ने नंदी के बारे में लिखा है कि करुणा नंदी न केवल एक वकील हैं बल्कि सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं. वह काबिलियत और बहादुरी के साथ बदलाव लाने के लिए अपनी आवाज अदालत के अंदर और बाहर उठाती हैं. वह 'महिला अधिकारों की चैंपियन' हैं. 2020 में, फोर्ब्स पत्रिका ने भी करुणा को अपनी “सेल्फ मेड वूमेन 2020” सूची में नामित किया था. भोपाल में जन्मीं करुणा नंदी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड और कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क, यूएसए से पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan eKYC की तारीख बढ़ी, यहां जानें इसे पूरा करने का प्रोसेस
खुर्रम परवेज
खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवालंटरी डिसएपियरेंस के अध्यक्ष हैं. पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. परवेज पर कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण का आरोप लगा है. पत्रकार राणा अय्यूब ने परवेज को लेकर लिखा है कि कश्मीर क्षेत्र में होने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघनों के खिलाफ उनकी आवाज पूरी दुनिया में गूंज रही है.
छह कैटेगरी में आई है टाइम की सूची
टाइम की सूची छह कैटेगरी में बांटी गई हैं, आइकंस, पायनियर्स, टाइटंस, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और इनोवेटर्स.
पुतिन और जेलेंस्की भी लिस्ट में शामिल
गौतम अडाणी को टाइटंस कैटेगरी में एप्पल के सीईओ टिम कुक और ओपरा विन्फ्रे के साथ रखा गया है. वहीं करुणा नंदी और खुर्रम परवेज को लीडर्स की कैटेगरी में जगह मिला है. इस श्रेणी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और टेनिस खिलाड़ी राफाल नडाल को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें:
Private School Fees News: उड़ा रहे सरकारी आदेश की धज्जियां, मनमानी फीस की कर रहे वसूली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.