Tomato Price Hike Updates: टमाटर के दामों पर मौसम की गाज गिरना लगातार जारी है. पहले गर्मी के कारण झुलसी टमाटर की फसल पर अब मानसूनी बारिश की मार पड़ रही है. इसके चलते बाजार में मांग के मुकाबले आवक में कमी के कारण दाम तेजी से ऊपर की तरफ दौड़े हैं. अलग-अलग शहरों में टमाटर के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. अभी भी बाजार में टमाटर की आवक कम होने के कारण दामों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. उधर, आलू के दामों में भी तेजी आई है. पिछले एक सप्ताह में आलू के रिटेल प्राइस 20% तक बढ़ चुके हैं. एक सप्ताह पहले तक 60 रुपये में ढाई किलोग्राम बिक रहा आलू अब रिटेल में 90 से 100 रुपये प्रति ढाई किलोग्राम तक बिक रहा है. बारिश का असर कई अन्य सब्जियों पर भी पड़ा है. उधर, महाराष्ट्र में बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ के चलते नासिक की मंडी से प्याज का उठान घटा है, जिसके चलते दामों में भी तेजी आने के आसार बन गए हैं.
सब जगह से घटी टमाटर की आवक
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर की आवक मंडियों में कम हुई है. इस बार महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में गर्मी पड़ने से टमाटर की पैदावार प्रभावित हुई है. इसके उलट, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बारिश होने के कारण भी टमाटर की फसल पर असर पड़ा है. पहाड़ों पर सड़कें खराब होने से भी टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है. इससे मंडियों में टमाटर की आवक करीब 35 फीसदी तक घट गई है. इसका असर मंडियों में दाम पर पड़ा है.
59 रुपये से पहुंचे 80 रुपये के पार रेट
बाजार में दो दिन पहले तक टमाटर के एवरेज रिटेल रेट 59 रुपये के करीब चल रहे थे, लेकिन अब ये बढ़कर 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मूल्य निगरानी विभाग के अनुसार, करीब एक महीने में टमाटर 70 फीसदी महंगा हुआ है. एक महीने पहले तक 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे टमाटर के 7 जुलाई को एवरेज रिटेल प्राइस 59.87 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका था. अब कई शहरों में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं.
कब घटेंगे टमाटर के दाम
टमाटर के दामों में जुलाई के महीने में राहत मिलने की संभावना कम है. अगस्त की शुरुआत में खरीफ की फसल बाजार में आने पर मांग और आवक के बीच संतुलन आएगा. इसके बाद ही टमाटर के दाम नीचे खिसकने शुरू होंगे. हालांकि यह भी संभावना है कि सरकार उत्पादक राज्यों से खरीदारी करते हुए ज्यादा मांग वाले राज्यों में इस बार भी सब्सिडी के साथ टमाटर की बिक्री कराए. पिछले साल भी यह काम किया गया था. ऐसा हुआ तो भी टमाटर के दामों में राहत मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.