Vidya Sambal Yojana: राजस्थान सरकार ने शुरू की नई योजना, शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

| Updated: Feb 22, 2022, 08:09 PM IST

विद्या संबल योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसके जरिये शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा.

डीएनए हिंदी: सरकार जनता के लिए समय-समय पर योजनाएं लेकर आती रहती है. राजस्थान सरकार ने भी राज्य के युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है राजस्थान विद्या संबल योजना. अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना से लोगों को क्या लाभ मिलेगा? बता दें कि इस योजना के जरिये सरकार फैकल्टी की कमी को खत्म करेगी. 

विद्या संबल योजना का उद्देश्य 

Vidya Sambal Yojana का मुख्य उद्देश्य है स्कूलों, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है. इसके तहत राज्य सरकार सभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में शिक्षकों की भर्ती करेगी. अब सरकार ने इसी के संबंध में एक ऑनलाइन नोटिस भी जारी किया है. इस योजना की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी.

बता दें कि प्रदेश के कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में शिक्षकों की नियुक्ति करनी है. इस योजना के जरिये राजस्थान के एजुकेशन प्रक्रिया में सुधार आयेगी. इसके अलावा बेरोजगार कैंडिडेट्स को भी नौकरी मिलेगी.  

विद्या संबल योजना के लाभ और विशेषताएं 

  • विद्या संबल योजना राजस्थान की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी.
  • इस योजना के तहत स्कूल, कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जायेगी.
  • यह नियुक्ति शैक्षणिक स्तर के रिक्त पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी.
  • इस योजना के जरिये शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा.

विद्या संबल योजना की पात्रता 

  • कैंडिडेट राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • एजुकेशनल प्रमाण पत्र 
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज 
  • विकलांग होने की स्थिति में सर्टिफिकेट का होना जरूरी 
  • भूमि प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

विद्या संबल योजना के लिए कैसे आवेदन करें 

  • सबसे पहले आपको संबंधित विभाग से एप्लीकेशन लेना होगा.
  • अब आपको एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इस एप्लीकेशन में आपको नाम, ईमेल, आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.
  • अब आपको एप्लीकेशन के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा.
  • इस तरह आप विद्या संबल योजना के लिए आसानी से अप्लाई कर सकेंगे.


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.