West Bengal: अब कैब ड्राइवर नहीं कर सकेंगे मनमानी वसूली, लग सकता है जुर्माना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2022, 04:14 PM IST

अब पश्चिम बंगाल में कैब ड्राइवर मनमानी वसूली नहीं कर पाएंगे. इस बारे में पढ़िए अंबरीश पांडे की विशेष रिपोर्ट...

डीएनए हिंदी: आप अक्सर काम काज के लिए ऐप बेस्ड कैब का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अचानक से आपका कैब ड्राइवर किसी ना किसी वजह से राइड कैंसल कर देता है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने अब इसपर एक्शन लेने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ऐप के जरिए कैब बुकिंग सेवाओं को सरल बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्य सरकार ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कैब चालकों के द्वारा ज्यादा भाड़ा वसूलने और  यात्रा रद्द करने के कंप्लेंट को देखते हुए जुर्माना और लाइसेंस को टेंपररिली कैंसल करने का प्रावधान किया है.

 


यह भी पढ़ें:  Kanyadan Policy: LIC की स्कीम में लगाएं 150 रुपये प्रति दिन, शादी के लिए पाएं 31 लाख रुपये

West Bengal कैब ड्राइवर OLA Uber