Pan Card क्या होता है, फोटो ब्लर होने पर कैसे बदलें?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2022, 08:06 PM IST

पैन कार्ड का इस्तेमाल लोन लेने से लेकर निवेश करने जैसी हर गतिविधि में काम आता है लेकिन कई बार इसपर फोट ब्लर आ जाती है जिससे समस्या खड़ी हो जाती है.

डीएनए हिंदी: बात चाहे निवेश की हो या लोन की पैन कार्ड की ज़रूरत पड़ती ही है. पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड (Ration Card) बेहद जरूरी  डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) माने जाते हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है, वहीं पैन कार्ड का इस्तेमाल फायनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर इसका इस्तेमाल कई अन्य कार्यों के लिए भी होता है. इसके लिए जरुरी है कि पैन कार्ड में दी गई जानकारी बिलकुल सही हो. यहां हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देंगे कि अगर आपके पैन कार्ड में कोई समस्या हो तो उसे कैसे आप ठीक करवा सकते हैं.

क्या होता है Pan Card?

पैन कार्ड को Permanent Account Number कहते हैं. सबसे इम्पोर्टेन्ट बात इस विषय में यह है कि एक व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड नहीं हो सकते हैं. पैन कार्ड में 10 नंबर होते हैं जिसमें इंग्लिश के अक्षर के साथ कुछ डिजीट्स भी लिखे होते हैं. पैन कार्ड की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के वित्तीय जीवन से जुड़ी हुई जानकारी ले सकते हैं. आपके पैन कार्ड में आपका नाम, फोटो सहित अन्य जरूरी डिटेल्स होते हैं. लेकिन कई बार टेक्निकल समस्या की वजह से पैन कार्ड में फोटो ब्लर आ जाता है जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें:  कौन है कितना अमीर? Punjab के नेताओंं की सम्पत्ति का लेखा-जोखा!

पैन कार्ड में 10 अंकों का क्या मतलब होता है?

पैन कार्ड (Pan Card) में जो नंबर लिखा होता है वह बहुत ही जरूरी नंबर होता है. पैन कार्ड को इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. इसी के जरिए आपको यह विशेष 10 अंक वाले नंबर दिए जाते हैं. पैन कार्ड के पहले 5 कैरेक्टर हमेशा अक्षर होते हैं वहीं अगले चार कैरेक्टर नंबर होते हैं और आखिर में फिर वापस एक अक्षर आता है. 

कैसे बदलें पैन कार्ड का फोटो

Pan Card Aadhaar Card Ration Card